Rishabh Pant: टीम इंडिया में कब होगी ऋषभ पंत की वापसी ? बेंगलुरु में प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय टीम से मिले पंत ! टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे वक्त से ही मैदान से दूर हैं, इसी बीच पंत टीम इंडिया से मिलने पहुंचे, चर्चा करते है क्या कुछ खास रही पंत की भारतीय टीम से मुलाक़ात, भारतीय टीम से काफी वक्त से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलहाल रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं, दरअसल पिछले साल दिसंबर में हुई कार दुर्घटना के बाद से ही पंत क्रिकेट से दूर हैं। इस समय पंत बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकेडमी यानी NCA में हैं। जहां उनकी तेज़ी से रिकवरी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज़ हो चुका है , एशिया कप के मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में होंगे, वहीं टीम इंडिया का पहला मैच आज यानी 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ है। देखे यह वीडियो,
ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम से मिले
इसी बीच एशिया कप से पहले ऋषभ पंत बेंगलुरु में भारतीय क्रिकेट टीम के अपने साथियों से मिले थे ,जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी, तस्वीरों में पंत अलुर में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ मैदान में बातचीत करते नजर आए। आपको बता दें, भारतीय टीम बेंगलुरु के अलुर में प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रही थी, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अब एशिया कप के लिए कमर कस ली है,,माना जा रहा की रोहित शर्मा की टीम पकिस्तान को कड़ा मुकाबला देने के लिए तैयार है। हर किसी को ऋषभ पंत का टीम इंडिया में इंतज़ार है, ऐसे में अब सवाल यह उठता है की आखिर कब तक ऋषभ पंत की टीम में वापसी होगी ? पंत लगातार रिकवर हो रहे हैं, साथ ही समय-समय पर वो अपनी हेल्थ का अपडेट देते रहते हैं,
यह भी पढ़े- Tilak Varma: क्या 20 साल के तिलक वर्मा की किस्मत चमकेगी ? क्या एशिया कप में खेल पाएंगे तिलक ?
ऋषभ पंत की एक्सीडेंट के बाद रिकवरी
हाल ही की बात करें तो, कुछ समय पहले ऋषभ पंत को लेकर एक पॉजिटिव अपडेट सामने आया था जिसमे वो बल्लेबाज़ी करते हुए दिखे थे, 25 साल के ऋषभ पंत काफी समय से बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकेडमी में है, उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी शुरू कर दी है, इतना ही नहीं पंत ने जिम में साइक्लिंग करते हुए अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं। वही बात अगर कुछ महीने पहले की करें तो, ऋषभ पंत कुछ महीने पहले तक ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे, तब उन्हें बैसाखी का सहारा लेकर चलना पड़ता था, ऐसे में उनकी स्पीडी रिकवरी को देखकर कहा जा सकता है की मैदान पर पंत की वापसी दूर नहीं है, बहुत जल्द ही वो मैदान पर अपने पुराने अंदाज में नज़र आ सकते है।