Technology के मार्केट में मस्ती मारने आया Tecno का राजशाही 5G स्मार्टफोन, चिकना-चिकना लुक और सुपर से ऊपर कैमरा क्वालिटी देख लड़किया भी बोलेगी 1 फोटू ले लो न…. Tecno स्मार्टफोन बाजार की सस्ती कंपनी मानी जाती है यह काम कीमत में लाजवाब स्मार्टफोन मार्केट में पेश करती है इसमें लल्लनटॉप फीचर्स के साथ बढ़िया कैमरा क्वालिटी देखने को मिल रही है कुछ दिनों पहले टेक्नो ने अपना जबरदस्त फोल्डेबल स्मार्टफोन Tecno Phantom V Fold 5G लॉन्च किया था। जो मार्केट में दिग्गज 5G स्मार्टफोन को टक्कर दे रहा है आइये जानते इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में
Tecno Phantom V Fold 5G का शानदार डिस्प्ले

बात करे डिस्प्ले की तो इस स्मार्टफोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट 7.85-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है (FHD+) है। आस्पेक्ट रेशियो हैं। टेक्नो Phantom V Fold फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर के साथ आता है। दिखने में बहुत ही आकर्षक होता है.
Tecno Phantom V Fold 5G स्टोरेज और कलर विकल्प
बात करे स्टोरेज की तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इसका डायमेंशन 59.40 x 140.40 x 6.80mm (height x width x thickness) फोन को Black और White कलर विकल्प के साथ मार्केट में उतारा गया है। कनेक्टिविटी के लिए टेक्नो Phantom V Fold में वाई-फाई और जीपीएस है।
Tecno Phantom V Fold 5G की धांसू कैमरा क्वालिटी
धांसू कैमरा क्वालिटी की अगर हम बात करे तो फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा होगा. फ्रंट में आपको दो कैमरा मिलेंगे जिसमें मेन स्क्रीन पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा और सब-स्क्रीन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. मोबाइल फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्लस चिपसेट पर काम करता है

यह भी पढ़िए – Tata का बिस्तर गोल कर देगी Toyota की रापचिक Rumion, दनदनाता इंजन और फनफनाते फीचर्स से मार्केट में फोड़ेगी रस्सी बम
Tecno Phantom V Fold 5G की तगड़ी बैटरी
Tecno Phantom V Fold 5G के तगड़े बैटरी बैकअप की अगर हम बात करे तो 5000 एमएएच की बैटरी 45 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है.इस लाजवाब स्मार्टफोन का मुकाबला OPPO Find N2 Flip से होगा. कई मायनों में नया फोन ओप्पो के फोल्डेबल फोन से बेहतर है. इसमें आपको 7.5 इंच की मेन स्क्रीन मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी.