Advertisment

R15 के लिए खतरा साबित होंगी Pulsar NS250, झमझमाते फीचर्स और कंटाप माइलेज के साथ जाने कीमत

मार्केट में इस वक्त स्पोर्टी लुक वाली बाइक की डिमांड ज्यादा हो चुकी है. ऐसे में बजाज मोटर्स अपनी स्पोर्टी लुक बाइक Pulsar 250 मार्केट में पेश करने की तैयारी में लगी हुई है.

New Update
jubm
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

R15 के लिए खतरा साबित होंगी Pulsar NS250, झमझमाते फीचर्स और कंटाप माइलेज के साथ जाने कीमत मार्केट में इस वक्त स्पोर्टी लुक वाली बाइक की डिमांड ज्यादा हो चुकी है. ऐसे में बजाज मोटर्स अपनी स्पोर्टी लुक बाइक Pulsar 250 मार्केट में पेश करने की तैयारी में लगी हुई है.तो आइये जानते है इसके फीचर्स और कीमत के बारे में.......

Advertisment

यह भी पढ़िए-Iphone की धज्जिया मचा देंगा Vivo का तगड़ा स्मार्टफोन, HD फोटो क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी देखे कीमत

Bajaj Pulsar NS250 के फीचर्स

अगर बात करे Bajaj Pulsar NS250 के फीचर्स की तो इस बाइक में आपको USD फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन के अलावा इसमें 17-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और दोनों पहियों में डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS और वही बात की जाए इस बाइक के डायमेंशन कीतो इसमें आपको व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर का मिल जाएगा वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है और इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है।

Advertisment

Bajaj Pulsar NS250 का दमदार इंजन

अगर बात की जाये Bajaj Pulsar NS250 के इंजन की तो इस बाइक में आपको 248.7 CC का सिंगल-सिलेंडर DOHC फ्यूल-इंजेक्टेड लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल सकता है। जो की 31 PS ताकत और 27 NM पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा और इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड का ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़िए-Creta को मस्ती मारना भुला देंगी Renault का धांसू SUV, लक्ज़री फीचर्स के साथ दमदार इंजन देखे कीमत

Bajaj Pulsar NS250 की कीमत

अगर बात करे Bajaj Pulsar NS250 के कीमत की तो इस बाइक को Bajaj मोटर्स लगभग 1.60 लाख से 1.70 लाख रुपये के बीच लांच कर सकती है और इस बाइक का मुकाबला Yamaha R15, KTM, Duke जैसी तगड़ी बाइक से होगा।

Advertisment
Latest Stories