Tuesday, November 28, 2023
Homeजिले की खबरेंपांढुरनातेज रफ्तार से ट्रक ने पीछे से डिस्ट्रिक्ट बस को मारी टक्कर,...

तेज रफ्तार से ट्रक ने पीछे से डिस्ट्रिक्ट बस को मारी टक्कर, बस में सवार 15 लोग घायल बीएमओ ने व्यवस्था बनाकर घायलों का किया इलाज

जिला पांढुरना:- तेज रफ्तार से ट्रक ने पीछे से डिस्ट्रिक्ट बस को मारी टक्कर, बस में सवार 15 लोग घायल बीएमओ ने व्यवस्था बनाकर घायलों का किया इलाज, शनिवार की शाम नागपुर पांढुरना राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम हिवरासेनाडवार के पास डिस्ट्रिक्ट बस सर्विस की को एक ट्रक ने पीछे से जोरदार टकर मारने से बस में सवार 15 लोग घायल हो गए। जहा घायलों को शहर के शासकीय अस्पताल भर्ती किया है। जहा घायलों का प्राथमिक उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें :-Honda Shine को टक्कर देने आई Hero Splendor Xtec बाइक, लक्ज़री लुक और कम कीमत के साथ देखिए इसकी डिटेल्स 

बीएमओ डॉ। दीपेंद्र सलामे जिला पांढुरना

तेज रफ्तार से ट्रक ने पीछे से डिस्ट्रिक्ट बस को मारी टक्कर, बस में सवार 15 लोग घायल बीएमओ ने व्यवस्था बनाकर घायलों का किया इलाज

बीएमओ डॉ .दीपेंद्र सलामे ने बताया हमे दुर्घटना का पता चलते ही हमने सभी स्टाप के डाक्टरों की तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचने को कहा साथ ही सभी घायलों को त्वरित उपचार देना पहली प्राथमिकता रही है।हालाकि घायलों में कोई गंभीर घायल नहीं है । अधिकांश घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जाने दिया जाएगा । बस में सवार विजय दुबे ने बताया कि बस नागपुर से आ रही थी ।

यह भी पढ़ें :-Samsung को मार्केट से गायब करने आया Vivo का 5G स्मार्टफोन, अच्छी फोटू क्वालिटी देख हर कोई खीचेंगा धड़ाधड़ फोट

अस्पताल में भर्ती घायल

ग्राम हिवरासेनाडवार के बस स्टॉप के पास नागपुर से आ रहे एक ट्रक ने बस को तेजी से ओवरटेक करने के प्रयास में पीछे से टक्कर मार दी । इस वजह से बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और बस के भीतर सवारियां तेजी से इधर उधर जा टकरायी । इस दुर्घटना में सवारियों को हल्की फुल्की चोटे = आयी है । बस में सवार सुशीला टोपले , 67 , सईदा रहमान 60 घनपेठ पांढुर्ना , सोनिया वर्मा 49 पुणे , जीबी गजभिए 75 सिवनी , इमरान शेख 37 घनपेठ , मंगेश धुर्वे करवार , दशरथ नागले , विजय दुबे पांढुर्ना के अलावा 7 लोगों को सौम्य चोटें आयी है ।
गुड्डू कावले की रिपोर्ट जिला पांढुरना

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular