21वे दिन घटी The Kerala Story की कमाई, 200 करोड़ का आंकड़ा पार होते ही कम हुआ फिल्म का क्रेज। वैसे तो निर्माता विपुल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन द्वारा बनाई गई फिल्म द केरला स्टोरी कई विवादों से घिरी रही। मगर फिर भी देश ही नहीं विदेशों में भी इस फिल्म को खूब सराहा गया। अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्म कर रही है। मगर अब इस फिल्म का जलवा धीरे-धीरे खत्म खत्म हो रहा।
शाहरुख खान की ‘पठान’ से बराबरी
अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ साल 2023 में ‘KGF, शेरशाह और पठान’ के बाद अब ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी है। अगर देखा जाए तो यह अदा शर्मा के करियर की अब तक की सबसे सफल फिल्म होगी। इसमें दिलचस्प बात ये है कि रिलीज के बाद अपने तीसरे सोमवार को इस फिल्म ने हू-ब-हू बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान की ‘पठान’ जैसी कमाई की है। इस फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
21वे दिन घटी The Kerala Story की कमाई, 200 करोड़ का आंकड़ा पार होते ही कम हुआ फिल्म का क्रेज

Fast X ने रोकी ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई
हालाँकि हॉलीवुड फिल्म Fast X के साथ रिलीज होने के कारण जाने माने निर्देशक सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को घाटा जरूर हुआ है, लेकिन यह फिल्म अभी भी मजबूत स्थिति में है। इस साल रिलीज हुई अन्य फिल्मों के मुकाबले यह महिलाओं का ब्रेनवॉश कर उनके धर्मांतरण और उन्हें आतंकी संगठन में भर्ती किए जाने की कहानी बयां करने वाली फिल्म दर्शकों द्वारा दूसरे हफ्ते में भी पसंद कर रहे हैं।