Tuesday, October 3, 2023
Homeजिले की खबरेंपांढुरनातिगांव को नगर पंचायत बनाने के लिए युवाओं ने भरी हुंकार

तिगांव को नगर पंचायत बनाने के लिए युवाओं ने भरी हुंकार

पांढुर्णा :- तिगांव को नगर पंचायत बनाने के लिए युवाओं ने भरी हुंकार, पांढुरना जिला बनने के बाद अब ग्रामीण अंचलों में नगर पंचायत बनाने की मुहिम में ग्राम तिगांव के युवा ग्राम तिगांव को नगर पंचायत बनाने की मांग करने बैठकों कर रहे है।रणनीति को लेकर ग्राम तिगांव साई मंदिर परिसर में संघर्ष समिति के नेतृत्व में बैठक आयोजित कर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। जिसमे तिगांव को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए मुहिम के माध्यम से प्रयास कर रहे है।

यह भी पढ़े: पांढुरना पुलिस द्वारा देशी पिस्टल कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद…

ग्राम पंचायत तिगांव को नगर पंचायत बनाने के मामले ने पकड़ा जोर

पांढुर्णा जिले की स्थिति में विकासखंड और जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत तिगांव नगर पंचायत बनाने का मामला फिर जोर पकड़ रहा है। नगर पंचायत तिगांव संघर्ष समिति ने नगर पंचायत बनाने के मुद्दे को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक तिगांव बस स्टैंड परिसर के समीप साईं मंदिर परिसर में आयोजित हुई थी। जिसमे सैकड़ों युवा और ग्राम के बुद्धिजीवी पहुंचे थे। बैठक के दौरान सभी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि तिगांव सबसे बड़ी पंचायत होने के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर स्थित है। रेलवे स्टेशन भी यहां मौजूद है। फायर स्टेशन से लेकर विभिन्न विभागों के कार्यालय खुलने हेतु पर्याप्त जगह ग्राम के आसपास मौजूद है।

यह भी पढ़े: पार्षद लोचन की मेहनत रंगलाई, अब शास्त्री वार्ड वासियों को मिलेगी…

पंचायत बनकर ही तिगांव का सर्वांगीण विकास संभव

तिगांव को नगर पंचायत बनाकर ही तिगांव का सर्वांगीण विकास संभव है, जिसके लिए गांव की युवा पीढ़ी नगर पंचायत तिगांव संघर्ष समिति के माध्यम से अपने हक की लड़ाई लढ़ेगी। किसी भी कीमत पर नगर पंचायत का दर्जा किया जाएगा, जिसके लिए सभी ने संघर्ष की शुरुआत मंदिर परिसर से ही की। तिगांव को नगर पंचायत बनाने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ हो चुका है, जल्द ही ग्राम में जनजागरुकता मुहिम और पांढुर्णा में ज्ञापन दिया जायेगा।

समिति के अनुसार तिगांव को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव पूर्व से प्रशासन के पास विचाराधीन है। आचार संहिता के पूर्व तिगांव को नगर पंचायत बनाने का लक्ष तय किया गया है। बैठक में सभी ने एक स्वर में तिगांव को नगर पंचायत बनाने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

गुड्डू कावले की रिपोर्ट जिला पांढुरना

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular