Saturday, September 30, 2023
Homeट्रेंडिंगतिजोरी को डचा-डच भर देगा यह 25 पैसे का मामूली सिक्का, जाने...

तिजोरी को डचा-डच भर देगा यह 25 पैसे का मामूली सिक्का, जाने इसे बेचने का तरीका

25 Paisa Coin: तिजोरी को डचा-डच भर देगा यह 25 पैसे का मामूली सिक्का, जाने इसे बेचने का तरीका, कई लोगो को सिक्के और नोट जमा करने का शौक होता है और कहते हैं शौक बड़ी चीज होती है। तो समझ लीजिए कि सिक्कों के शौकीन लोग ही खरीदार होते हैं। दरअसल अनोखे सिक्के को कलेक्ट करना भी एक अलग तरह का शौक है। दुनिया में ऐसे चाहने वालों की कमी नहीं है। अगर आपके पास यह सिक्का है तो आप भी मालामाल हो सकते है। आइए जानते है इन सिक्को को कैसे बेचना है।

पुराने सिक्के से कमाओ लाखों रूपए

25 Paise - Indian Coins and Stamps

आजकल मार्केट में सिक्को की खूब डिमांड चल रही है। आज आपके पास सिक्के बेचकर कमाई करने का अच्छा मौका है। इन सिक्कों के जरिए आप आसानी से लखपति बन सकते है। इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं हैं। आपके पास सिर्फ 25 पैसे का ये खास सिक्का होना चाहिए। इस सिक्के की काफी डिमांड हो रही है। इन सिक्को के जरिए आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

यह भी पढ़े: DSLR ने भी किया अपने आप को सरेंडर OnePlus के इस…

25 पैसे के इस सिक्के की खास बातें

India-Republic 25 Paise KM 49.1 Prices & Values | NGC

इन सिक्को में आपको कुछ खासियत दिखती है तो आपको इसके अच्छे पैसे मिलते है। अगर आपके पास 25 पैसे का unique coin रखा है इस 25 पैसे का सिक्का चांदी के रंग का होना चाहिए। आपके 25 पैसे के सिक्के में 1985 होना चाहिए। इसमें कुछ चिन्ह भी होना चाहिए। अगर ऐसे 25 पैसे की चवन्नी आपके पास भी रखी है तो आप भी आसानी से लाखो रुपये की कमाई करके मालामाल बन सकते है। आप ऑनलाइन पोर्टल पर सिक्को को sell करके लाखो रुपये की कमाई कर सकते है। आप इन सिक्को को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है।

तिजोरी को डचा-डच भर देगा यह 25 पैसे का मामूली सिक्का, जाने इसे बेचने का तरीका

पुराना 25 पैसे सिक्का की कीमत

पुराने सिक्के अच्छी कीमतों पर मार्केट में बिकते है। 5 पैसे के इस पुराना 25 पैसे सिक्का की कीमत 3.75 लाख रुपये हो गई है। इस वेबसाइट पर ऐसे अनोखे सिक्कों की बिक्री जारी है। विक्रेता ने यूनिक सिक्का की कीमत तय कर दी है। पुराने सिक्कों का शौकीन कोई भी हो और अगर उसे ये पुराना सिक्का पसंद है तो वो इसे खरीद सकता है। इन सिक्को की कीमत मार्केट में बहुत ज्यादा मिलती है।

यह भी पढ़े: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी क्या करेंगी दूसरी शादी ? तस्वीरों ने…

सिक्के बेचने का तरीका

Indian 25 paise coin value - online free catalog with images, prices,  photo, worth

सबसे पहले क्विकर, कॉइनबाजार, ईबे की वेबसाइट पर जाये।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद सभी उम्मीदवारों के सामने होमपेज खुल जाएगा।
यहाँ सेलर के रूप में पंजीयन करना होगा।
सिक्के का फोटो क्लिक कर अपलोड करना होगा।
अब आपका विज्ञापन प्रदर्शित हो जाएगा।
अब जिस भी खरीदार को सिक्का पसंद आता है तो वह आपसे संपर्क करेंगे।
इस 25 पैसे सिक्के को online portal पर sell करके लाखो रुपये की कमाई कर सकते है।
इस तरह आप इन सिक्कों को बेच सकते है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular