टिकट कटने के बाद BJP नेता उतरे बगावत पर, चुनावी रण में उतरकर लड़ेंगे अब निर्दलीय चुनाव! वर्तमान में चुनाव को लेकर कई उलझन सामने आ रही है। उन्ही में से एक है टिकट कटने की उलझन। बीजेपी के राज्यमंत्री नंदराम कुशवाहा का टिकट कट चूका है। जिसके बाद पार्टी से नाराज राज्यमंत्री नंदराम कुशवाहा बगावत पर उतर आए है। अब वह निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए खड़े हो रहे है। एमपी में ऐसे कई सारे नेता है जो टिकट कटने पर पार्टी से नाराज है और पार्टी भी छोड़ रहे है। उनका कहना है की अब वह अपने बल बुते पर कुछ अलग करके दिखाएंगे। चुनाव के इस माहौल में लगातार इस्तीफे और सदस्यता का सिलसिला जारी हैं।
नंदराम कुशवाहा भाजपा से दर्जा राज्यमंत्री के पद पर थे

वही बात करे निवाड़ी जिले के निवासी नंदराम कुशवाहा जिनको भाजपा से दर्जा राज्यमंत्री के पद पर थे। निवाड़ी विधानसभा से वह बीजेपी के प्रत्याशी के तौर पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे। जिसके बाद भी पार्टी ने उनका टिकट काटकर निवाड़ी विधानसभा से दो बार के विधायक रहे अनिल जैन को टिकट दिया है। टिकट फ़ाइनल होने के बाद नंदराम कुशवाहा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद वह अब चुनावी रण में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरकर चुनाव लड़ेंगे। उनका कहना है की अब उनका भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है।
नंदराम कुशवाहा ने किया बीजेपी पर तीखा वार

हमारे समाज के लोग हमारा साथ दे रहे है, सभी लोग भ्रष्टाचारी, माफिया, गुंडों से परेशान है। इस स्थिति को को ध्यान में रखते हुए मैंने सभी से मदद के रूप में चंदा मांगा है और सबने दिया भी है। इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी पर तीखा वार करते हुए कहा की भाजपा की स्थिति लॉलीपॉप के जैसी है साथ ही और संगठन पर प्रभाव भी रहता है। भाजपा वोट और नोट के साथ ही संघर्ष और प्रचार करके चुनाव में जीत हसील करेगी। बता दे नंदराम कुशवाहा बीते 2018 के चुनाव में पृथ्वीपुर विधानसभा से बसपा पार्टी की तरफ से टिकट पर चुनाव लड़े थे उन्हें बहुत वोट भी मिले थे।
यह भी पढ़े: भाजपा में लगाई एक और विधायक ने सेंध, कारण बताते हुए कहा – बीजेपी ने उनके साथ धोखा किया है!
नंदराम कुशवाहा लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

जिस दौरान पृथ्वीपुर में उपचुनाव लड़े गए तब नंदराम कुशवाहा ने अपने सहयोगियों के साथ शिवराज सिंह चौहान के समक्ष पार्टी में शामिल हुए थे। भाजपा के प्रत्याशी नंदराम कुशवाहा को दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री के रूप में पद दिया था। लेकिन अब वह बगावत पर उतर आये है। नंदराम कुशवाहा ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है साथ ही वह अब निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए अब वह मैदान में उतरेंगे। आज यानि 27 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे है।