सिर्फ 2 एकड़ की खेती में कमा रहा किसान 3 लाख टाइम भी लग बिलकुल कम आप भी आजमा ले इस फसल पर अपनी किस्मत बन जाओगे मालामाल

-
-
Published on -

राजस्थान का एक किसान परंपरागत खेती छोड़कर मात्र दो बीघा ज़मीन पर नकदी फसल उगा रहा है और महज तीन महीने में ₹300,000 कमा रहा है। इस किसान ने खेती के नए तरीके अपनाए हैं जिससे उसे बिल्कुल नुकसान नहीं हुआ है। आइए जानते हैं कि किस तरह यह किसान कम ज़मीन और कम समय में इतना अधिक कमा रहा है।

यह भी पढ़िए :- मुँह मांगी कीमत में खरीदते है लोग,बरसात के मौसम में मिलने वाली ये जंगली सब्जी सेहत के लिए है संजीवनी,बीमारीयो का करती Game Over जान ले नाम

कौन सी फसल से हो रही है इतनी कमाई?

दरअसल, यह किसान टिंडा की खेती कर रहा है। उनका कहना है कि उन्हें इस फसल से अच्छा मुनाफा हो रहा है और वह आने वाले समय में ज़्यादा ज़मीन पर टिंडा की खेती करेंगे। किसान ने बताया कि वह अप्रैल के अंत में बीज बोते हैं। दो बीघे में लगभग 8000 बीज बोए जाते हैं और फिर 10 से 15 दिन के अंतराल पर कीटनाशक का छिड़काव करते हैं। उनका कहना है कि फसल 35 से 40 दिन में तैयार हो जाती है जिसके बाद इसकी कटाई शुरू हो जाती है।

यहां उन्होंने फसल को खरपतवार से बचाने के लिए खेतों में प्लास्टिक बिछाई है, जिसे मल्चिंग विधि से खेती कहते हैं। इसके अलावा, उन्होंने पानी के लिए ड्रिप सिस्टम अपनाया है ताकि पानी की बर्बादी न हो और पौधों को सही मात्रा में पानी मिल सके। अब जानते हैं कि इस खेती में उनका कितना खर्च आता है।

यह भी पढ़िए :- बरसात की वायरल बीमारियों के लिए सेवन कीजिये सेहत का जादुई घूंट, घर में ही बन जायेगा ये चमत्कारी काढ़ा जाने कैसे

कितना आता है खर्च?

हम इस खेती की इसलिए चर्चा कर रहे हैं क्योंकि इसमें बहुत कम निवेश की ज़रूरत होती है। किसान ने बताया कि उन्होंने प्लास्टिक, ड्रिप सिस्टम, खाद-बीज आदि पर 35 से 40 हज़ार रुपये खर्च किए। लेकिन अगर किसान चाहे तो इस खर्च को और कम कर सकता है, लेकिन इसके लिए उसे ज़्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। लेकिन एक सीजन में ₹300,000 की कमाई हो रही है। बता दें कि वह दो से तीन दिन में टिंडे की पूरी फसल काट लेते हैं।

इससे उन्हें एक बार में लगभग 5 क्विंटल उत्पादन मिलता है। जिसकी कीमत उनके स्थानीय बाज़ार में ₹30 से ₹35 बताई जाती है। इस हिसाब से उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

About Author

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Leave a Comment