Tuesday, October 3, 2023
HomeमनोरंजनTMKOC के भिड़े भाई की संस्कारी बेटी सोनू अब हो चुकी है...

TMKOC के भिड़े भाई की संस्कारी बेटी सोनू अब हो चुकी है बेहद बोल्ड, तस्वीरें देख भिड़े ने पकड़ा अपना माथा

Sonu’s Pictures From Taarak Mehta Show: TMKOC के भिड़े भाई की संस्कारी बेटी सोनू अब हो चुकी है बेहद बोल्ड, तस्वीरें देख भिड़े ने पकड़ा अपना माथा, सबका पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू भिड़े का किरदार निभाने वालीं ये एक्ट्रेस इन दिनों टीवी की दुनिया से कोसो दूर हैं. लेकिन इन का एक शो ही इतना जबरदस्त हिट हुआ कि फैंस इन्हें आज भी उनके किरदार के लिए याद करते हैं. सोनू का किरदार निभाने वाली निधि भानुशाली अब बहुत बड़ी और काफी बोल्ड हो चुकी है.

यह भी पढ़े: TVS Raider को चुना लगाएगी Hero Xtreme 125R की New ब्रांड…

निधि भानुशाली का चुलबुला रूप

भिड़े भाई की बेटी सोनू बड़ी होकर दिखने में हो गयी है बेहद सुन्दर और हॉट,  लगती है परियो के माफिक

निधि भानुशाली का बोल्ड अवतार सबको बेहद पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस रहीं निधि भानुशाली, एक्ट्रेस का ये बदला-बदला रूप फैंस को काफी हैरान कर रहा है. दरअसल शो में निधि का किरदार बड़ा ही चुलबुला था. ऐसे में खतरों भरे इस स्टंट को करती हुईं निधि काफी कॉन्फिडेंट लग रही हैं. निधि भानुशाली इन दिनों अपने ख्वाब पूरे कर रही हैं. निधि भानुशाली ने हाल ही में कुछ और तस्वीरें भी शेयर की हैं. निधि भानुशाली का यह बोल्ड अवतार लोगो के दिलों को छू रहा है.

TMKOC के भिड़े भाई की संस्कारी बेटी सोनू अब हो चुकी है बेहद बोल्ड, तस्वीरें देख भिड़े ने पकड़ा अपना माथा

यह भी पढ़े: कॉमेडी के बादशाह बांडिया उर्फ़ Rajpal Yadav की पत्नी कुदरत का…

निधि भानुशाली का बोल्ड अवतार

तारक मेहता की पुरानी सोनू बड़ी होकर दिखने में हो गयी है बेहद सुन्दर और हॉट,  लगती है परियो के माफिक

निधि भानुशाली अक्सर अपने इस बोल्ड अवतार को लेकर चर्चा में बनी रहती है. निधि अक्सर अपना बैक पैक कर दूर दराज निकल पड़ती हैं और खुद को खोजती हैं. बिकिनी और हॉट पैंट पहने निधि भानुशाली,बोट स्विंग वॉटर स्पोर्ट्स करते हुए. हाल ही में निधि की ये तस्वीरें सामने आई हैं. फोटोज में निधि काफी खुश लग रही हैं. निधि पानी में काफी मस्ती करती हुई दिखाई दीं. निधि भानुशाली का यह बेबाक अंडा सभी फ्रेंड्स को खूब पसंद आ रहा है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular