कम समय में अम्बानी बनना है तो आप भी कर लो इस नस्ल की भैंस का पालन बहा देगी दूध की धारा

-
-
Published on -

भैंस पालना आज के समय में कमाई का एक अच्छा विकल्प बन गया है। लेकिन अच्छा मुनाफा कमाने के लिए अच्छी नस्ल की भैंस का होना जरूरी है। जानकारों का कहना है कि कुछ भैंस की प्रजातियाँ कम देखभाल में भी अच्छा दूध देती हैं। जिससे पशुपालक अच्छी दूध उत्पादन लेकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं और भैंस के दूध के अलावा गोबर से खाद बनाकर अपने खेतों की उपज बढ़ा सकते हैं या फिर आजकल तो गोबर की ढिबरी बेचकर भी लोग कमाई कर रहे हैं। तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि कौन सी भैंस की नस्ल सबसे ज्यादा दूध देती है।

यह भी पढ़िए :- PM Jan Dhan yojna: बैंक में खाता खुलवाने पर मिल रहे है 10 हजार, जाने कौन-कौन होगा इस योजना के पात्र

सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस की नस्ल

दरअसल हम बात कर रहे हैं मुर्रा भैंस की। मुर्रा भैंस अच्छी मात्रा में दूध देती है। दूध देने वाली भैंसों की नस्लों में यह सबसे पहले नंबर पर आती है। जिसमें आपको बता दें कि कई ऐसी प्रजातियां हैं जो 15 से 20 और कुछ 30 से 35 लीटर तक दूध देती हैं। मुर्रा भैंस का दूध भी अच्छा होता है, इसमें सात प्रतिशत फैट होता है। जो लोग पशुपालन के जरिए अपना बिजनेस स्थापित करना चाहते हैं, उनके लिए यह भैंस बहुत अच्छी है। आइए जानते हैं मुर्रा के बाद कौन सी भैंस ज्यादा दूध देती है।

यह भी पढ़िए :- Ration Depot Vacancy: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए राशन डिपो में निकली 3 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती,नोटिफिकेशन जारी

मुर्रा के बाद ज्यादा दूध देने वाली भैंस

अगर किसान मुर्रा भैंस नहीं पालना चाहते हैं तो भदावरी नस्ल की भैंस भी अच्छी होती है। यह दूसरे नंबर पर आती है। मुर्रा के बाद यह भैंस अच्छे दूध देने के लिए जानी जाती है, इसलिए अगर मुर्रा भैंस महंगी पड़ रही है तो पशुपालन करने वाले लोग इस भदावरी भैंस को पाल सकते हैं। इनकी अच्छी देखभाल की जाए तो अच्छा दूध उत्पादन लिया जा सकता है।

About Author

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Leave a Comment