KTM 390 Duke: टॉप स्पीड लेकर KTM आ गई रॉयल एनफील्ड का Autosector से नामो निशान मिटाने, बेहद किलर लुक के साथ फीचर्स है जानदार, इस बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसमें दमदार 373.27 cc का इंजन दिया गया है. स्टाइलिश सेगमेंट में कंपनी की एक बाइक है केटीएम Duke 390. इस बाइक में पावरफुल इंजन के साथ 167 kmph की तगड़ी टॉप स्पीड है. इसका दमदार इंजन 42.9 bhp की पावर देता है और 37Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. KTM 390 Duke की यह बाइक मार्केट में धमाल मचा देती है.
यह भी पढ़े: Samsung Galaxy S24 Ultra ने मारी टेक्नोलॉजी की रंगीन दुनिया में…
KTM 390 Duke ने मार्केट में मचाया हुड़दंग

इस बाइक में मार्केट में अपना हुंड़दंग मचा दिया है. KTM 390 Duke में फुल-एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ-इनेबल्ड कलर-टीएफटी डिस्प्ले, क्विकशिफ्टर और डुअल-चैनल ABS है. केटीएम 390 Duke का मार्केट में Honda CB300R और Bajaj Dominar 400 से सीधा मुकाबला है. धाकड़ बाइक ऑन रोड 28.5 kmpl की माइलेज देती है. यह धाकड़ बाइक ऑन रोड 28.5 kmpl की माइलेज देती है. KTM 390 Duke में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है. इस बाइक की स्पीड बेहद जबरदस्त है जैसे की किसी चीते की रफ़्तार है.
KTM 390 Duke की कीमत

केटीएम की बाइक की कीमत की अगर बात करे तो इस बाइक की कीमत 2,95,607 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में मिलती है. केटीएम 390 Duke street bike है. जिसे सिटी और ऑफ रोडिंग दोनों के लिए बनाया गया है. इस बाइक में 13.4 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है जिससे इसे लंबे सफर में लेकर जा सकते हैं. इसकी सीट हाइट 822 mm की है. यह बाइक बेहद शानदार और जबरदस्त है.
यह भी पढ़े: पुराने सिक्कें जगायेंगे आपकी सोई हुई किस्मत, जाने इन सिक्को से…
KTM 390 Duke का किलर लुक और फीचर्स

केटीएम की इस बाइक का आपको बेहद किलर लुक देखने को मिलता है. इस बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और दोनों सिरों पर 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. केटीएम Duke 390 में दमदार 373.27 cc का इंजन दिया गया है. KTM 390 Duke ऑन रोड 28.5 kmpl की माइलेज देती है. KTM 390 Duke में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है. बाइक का कुल वजन 171 kg है. इस बाइक का अभी केवल एक वेरिएंट ही आता है, जिसमें दो कलर ऑप्शन मिलते हैं. केटीएम की यह धांसू बाइक आपके लिए एक जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकती है.