Tuesday, October 3, 2023
HomeऑटोमोबाइलToyota Hayrider की मुंडी मरोड़ने आ गई Maruti Suzuki Grand Vitara कार,...

Toyota Hayrider की मुंडी मरोड़ने आ गई Maruti Suzuki Grand Vitara कार, SUV सेगमेंट में नंबर वन बनने में जुटी

Maruti Suzuki Grand Vitara: Toyota Hayrider की मुंडी मरोड़ने आ गई Maruti Suzuki Grand Vitara कार, SUV सेगमेंट में नंबर वन बनने में जुटी, मारुती की कार मार्केट में लोकप्रीत बनी हुई है. मारुति सुजुकी देश के हैचबैक और सेवन सीटर कारों के सेगमेंट में पहले ही नंबर वन पोजिशन हासिल कर चुकी है. अब पिछले कुछ समय से कंपनी SUV सेगमेंट में भी नंबर वन बनने की कोशिश में जुटी हुई है. पिछले साल कंपनी ने अपनी मारुति ब्रेजा को तो अपडेट किया ही था, साथ ही एक बिल्कुल नया प्रोडक्ट Maruti Grand Vitara भी लॉन्च किया. आइए इस लग्जरी कार के बारे में हम विस्तार से बताते है.

मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा का तगड़ा इंजन और धांसू माइलेज

Made in India Suzuki Grand Vitara to be sold in South Africa, gets AWD with  automatic gearbox | Autocar India

मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा एक बेहद तगड़े इंजन वाली कार है. मारुति ने ग्रैंड विटारा को 1.5 लीटर माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ e-CVT गियरबॉक्स मिलता है, जबकि माइल्ड हाइब्रिड इंजन को 5-स्पीड MT और 6-स्पीड AT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है. इसके मैनुअल वैरिएंट में ऑप्शनल ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का विकल्प भी मिलता है. कंपनी ग्रैंड विटारा के माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट में 19-21 किलोमीटर प्रति लीटर और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में 27.97 किलोमीटर की माइलेज मिलने का दावा करती है, जो कि ARAI द्वारा प्रमाणित है. मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा कार जबरदस्त माइलेज प्रदान करती है.

Toyota Hayrider की मुंडी मरोड़ने आ गई Maruti Suzuki Grand Vitara कार, SUV सेगमेंट में नंबर वन बनने में जुटी

यह भी पढ़े: KTM की डिमांड खाक में मिला देगी Yamaha की आकर्षक बाइक, खतरनाक लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ कीमत रत्ती भर

मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा के तगड़े फीचर्स

Serahkan Grand Vitara, Suzuki Fokus Tingkatkan Layanan

मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा में आपको बेहद तगड़े फीचर्स देखने को मिल जाते है. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड्स अप डिस्प्ले, पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, अलॉय व्हील्स समते कई खूबियां हैं. कंपनी ने इसमें सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा है. सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, चाइल्ड लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट्स, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ्ट इंजन इम्मोबिलाइजर, मिडिल रियर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, फ्लैशिंग इमरजेंसी ब्रेक लाइट, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा कार में आपको कई सारे नए अपडेट देखने को मिलते है.

Toyota Hayrider की मुंडी मरोड़ने आ गई Maruti Suzuki Grand Vitara कार, SUV सेगमेंट में नंबर वन बनने में जुटी

यह भी पढ़े: मॉर्डन अवतार में आ गई मार्केट में हुड़दंग मचाने New Honda CB200X धाकड़ बाइक, देखें फीचर्स का बम्बार

मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत

बहुत जल्द आ रही है धासू माइलेज के साथ Maruti Suzuki Grand Vitara लक्जरी लुक  देखे इंजन और कीमत

मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा की यह कार बेहद जबरदस्त है. मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू होकर 19.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कंपनी ने इसे सीएनजी में भी उपलब्ध किया है. सीएनजी वैरिएंट की कीमत 13.05 रुपये से शुरू होती है. बाजार में ग्रैंड विटारा का मुकाबला किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और टोयोटा हायराइडर जैसी एसयूवी से है. मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा कार आपके लिए एक बेहद जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकती है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular