Train Cancel: यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट! 27 अगस्त से कुल 46 ट्रेने रहेगी कैंसिल, निकलने से पहले जान ले गाड़ियों के नाम और तारीख

By Ankush Baraskar

Train Cancel: यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट! 27 अगस्त से कुल 46 ट्रेने रहेगी कैंसिल, निकलने से पहले जान ले गाड़ियों के नाम और तारीख

Train Cancel: यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट! 27 अगस्त से कुल 46 ट्रेने रहेगी कैंसिल, निकलने से पहले जान ले गाड़ियों के नाम और तारीख उमरिया स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य शुरू हो गया है, जिसके कारण अगले 20 दिनों तक उमरिया से होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें सबसे महत्वपूर्ण ट्रेनें बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (18235 और 18236) हैं, जो 24 अगस्त से 20 दिन तक रद्द रहेंगी।

यह भी पढ़िए :- लिप्सा जेम्स एंड ज्वैलरी लिमिटेड के शेयर में आया बम्पर उछाल,365 दिनों में उच्चतम स्तर पहुंचा ₹9.95 के पास

बिलासपुर-कटनी मेमू ट्रेन भी रद्द

बिलासपुर-कटनी मेमू ट्रेन और चिरमिरी-कटनी ट्रेन को भी शनिवार को रद्द कर दिया गया था। इस दौरान उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का काम किया जाएगा। यह कार्य 24 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेगा। इसके बाद, 26 अगस्त से 9 सितंबर तक पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में कटनी मुड़वारा-बीना रेलवे स्टेशनों के बीच दमोह रेलवे स्टेशन को भी तीसरी रेल लाइन से जोड़ा जाएगा। इस कारण यह ट्रेनें रद्द की गई हैं।

46 ट्रेनें एक साथ काम के चलते रहेगी रद्द

स्टेशनों को तीसरी लाइन से जोड़ने के कार्य के चलते कई अन्य ट्रेनें भी 27 अगस्त से रद्द रहेंगी। इन दोनों कार्यों के चलते अलग-अलग तारीखों में कुल 46 ट्रेनें रद्द की गई हैं। यात्रियों को इस अवधि में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन इसके बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी।

कैंसल होने वाली गाड़िया

दिनांक गाड़ियों के नाम
1 व 8 सितंबरदुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस
2 व 9 सितंबरदुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस
28 अगस्त, 4 व 11 सितंबरशहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस
30 अगस्त, 6 व 13 सितंबरदुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
27, 30 अगस्त, 3, 6, 10 व 13 सितंबरनिज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस
28, 31 अगस्त, 4, 7, 11 व 14 सितंबरविशाखापत्तनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस
29 अगस्तभगत की कोठी-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस
31 अगस्तउदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस
25 अगस्त व 1 सितंबरशालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस

उदयपुर-शालिमार एक्सप्रेस भी रद्द

यह पहली बार है कि दोनों रेलवे ज़ोन ने एक ही समय में काम पूरा करने का निर्णय लिया है। अगर यह कार्य अलग-अलग समय पर किए जाते, तो यात्रियों को दो चरणों में ट्रेन रद्द होने की परेशानी का सामना करना पड़ता। इसके अलावा, 24 अगस्त को उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालिमार एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।

यह भी पढ़िए :- बम्पर डिस्काउंट पर मिल रहा है Vivo का चमकदार स्मार्टफोन बेस्ट फीचर्स और तगड़ी कैमरा क्वालिटी के साथ लूट ले इस खास सेल का मजा

कैंसल होने वाली गाड़िया

  • 27 अगस्त, 1 व 3 को दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस • 28 अगस्त, 2 व 4 सितंबर को कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस ।
  • 29 अगस्त व 5 सितंबर को दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस
  • 31 अगस्त व 7 सितंबर को नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस ।
  • 31 अगस्त व 7 सितंबर को शालीमार-भुज एक्सप्रेस
  • 3 व 10 सितंबर को भुज-शालीमार एक्सप्रेस ।
  • 24 अगस्त से 12 सितंबर तक बिलासपुर – भोपाल एक्सप्रेस
  • 26 अगस्त से 14 सितंबर तक भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस ।
  • 26 अगस्त, 2 व 9 सितंबर को दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस
  • 27 अगस्त, 3 व 10 सितंबर को अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस ।

Leave a Comment