Train Cancelled: त्योहारी सीजन में रेलवे का बड़ा अपडेट ! 6 ट्रेनों रूट बदला, मुंबई-हावड़ा सहित 18 एक्सप्रेस और मेमू ट्रेने 28 सितम्बर तक रद्द

By Ankush Baraskar

Train Cancelled: त्योहारी सीजन में रेलवे का बड़ा अपडेट ! 6 ट्रेनों रूट बदला, मुंबई-हावड़ा सहित 18 एक्सप्रेस और मेमू ट्रेने 28 सितम्बर तक रद्द

Train Cancelled: त्योहारी सीजन में रेलवे का बड़ा अपडेट ! 6 ट्रेनों रूट बदला, मुंबई-हावड़ा सहित 18 एक्सप्रेस और मेमू ट्रेने 28 सितम्बर तक रद्द रेलवे ने यात्रियों को एक और झटका दिया है। रेलवे ने मुंबई-हावड़ा सहित 18 एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनें 11 सितंबर से 28 सितंबर तक रद्द करने की घोषणा की है। यह निर्णय खरसिया-रायगढ़ सेक्शन में भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी और चौथी लाइन से जोड़ने के लिए होने वाले विद्युतीकरण कार्य के कारण लिया गया है।

यह भी पढ़िए :- आकर्षक डिज़ाइन और शक्तिशाली इंजन के साथ धूम मचाने को तैयार है Maruti की सुंदरी देखे कीमत

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास के तहत कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है। बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन इस क्षेत्र को पूर्व भारत से जोड़ने का महत्वपूर्ण मार्ग है। इससे न केवल बुनियादी ढांचा विकसित होगा, बल्कि यात्री सुविधाओं में भी सुधार होगा और ट्रेनों की समयबद्धता भी बढ़ेगी।

यह गाड़िया हुई कैंसिल

  1. रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल (11 से 28 सितंबर)
  2. बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल
  3. बिलासपुर-टाटानागर एक्सप्रेस
  4. टाटा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इटवारी) एक्सप्रेस
  5. दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (10, 13, 17, 20 सितंबर)
  6. सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस (10, 14, 17, 21 सितंबर)
  7. संत्रागछी-जबलपुर एक्सप्रेस (11 सितंबर)
  8. संत्रागछी-पुणे एक्सप्रेस (14 और 21 सितंबर)
  9. पुणे-संत्रागछी एक्सप्रेस (16 और 23 सितंबर)
  10. बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस (13 और 20 सितंबर)
  11. हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस (13 और 20 सितंबर)
  12. मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस (15 और 22 सितंबर)

परिवर्तित मार्ग पर चलने वाली गाड़ियां

  1. हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस (10 से 22 सितंबर)
  2. मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस (10 से 22 सितंबर)
  3. हावड़ा–पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस (झारसुगुड़ा-तिलागढ़-रायपुर के रास्ते)
  4. पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस (रायपुर-तिलागढ़-झारसुगुड़ा के रास्ते)
  5. भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस (9, 12, 16, 19 सितंबर)
  6. एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (11, 14, 18, 21 सितंबर)

यह भी पढ़िए :- Business idea: घर से शुरू करे ये कम लागत वाला बिजनेस महीने में कमाएं 15,000 से 25,000 रुपये जाने कैसे

टर्मिनेट की जाने वाली गाड़ियां

  1. गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर (11 से 28 सितंबर, बिलासपुर में टर्मिनेट होगी)
  2. निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस (10, 11, 12, 14, 16, 17, 18, 19, 21 सितंबर, बिलासपुर में टर्मिनेट होगी)
  3. रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस (12, 13, 14, 16, 18, 19, 20, 21, 23 सितंबर, बिलासपुर से निजामुद्दीन के लिए चलेगी)

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना इस परिवर्तित शेड्यूल के अनुसार बनाएं और किसी भी असुविधा से बचने के लिए रेलवे की वेबसाइट पर ट्रेन के वर्तमान स्टेटस की जांच करें।

Also Read :-

आकर्षक डिज़ाइन और शक्तिशाली इंजन के साथ धूम मचाने को तैयार है Maruti की सुंदरी देखे कीमत

Business idea: घर से शुरू करे ये कम लागत वाला बिजनेस महीने में कमाएं 15,000 से 25,000 रुपये जाने कैसे

MP News: कैबिनेट बैठक में सरकार ले सकती है बड़ा निर्णय! मध्यप्रदेश में जल्द बन सकते है 2 नए जिले

कम लागत में लाखो की कमाई का बेहतर विकल्प ये फल, खेती कर किसान बन गए धन्ना सेठ जाने नाम

MP News: कर्ज के बोझ में दबी मोहन यादव सरकार, 33 विभागों की इन 73 योजनाओं पर लगाया प्रतिबन्ध

Leave a Comment