Advertisment

दिल्ली की फेमस स्ट्रीट राज कचौड़ी है इसे आप शाम के नाश्ते में जरूर से ट्राय करे, देखे बनाने की रेसिपी

राज कचौड़ी  बहुत  ही फेमस स्ट्रीट फूड है और आज मैं दिल्ली की मशहूर राज कचौरी बनाने का राज आप से शेयर करने जा रही हूँ | Raj Kachori बहोत ही चटपटी और और स्वादिष्ट होती है

author-image
By Sagar Charpe
New Update
j
Listen to this article
00:00 / 00:00

राज कचौड़ी  बहुत  ही फेमस स्ट्रीट फूड है और आज मैं दिल्ली की मशहूर राज कचौरी बनाने का राज आप से शेयर करने जा रही हूँ | Raj Kachori बहोत ही चटपटी और और स्वादिष्ट होती है | एक बार आप भी ट्राई करें और बताये आपको राज कचौरी की रेसिपी कैसी लगी  अगर आपको हमारी  रेसिपी पसंद आये तो  घर पर जरूर से बनाना 

Advertisment

ये भी पड़े :-इस नीति को नजर अंदाज मत करिये ,क्योकि यह संपत्ति से ज्यादा अनमोल है जानिए क्या 

राज कचौड़ी बनाने की सामग्री :-

मैदा  एक कप
सूजी आधा कप
आटा  5 से 6 टेबलस्पून
बेकिंग पाउडर आधा टेबलस्पून
नमक स्वादनुसार
गुनगुना आयल या घी  6 से 7 टेबलस्पून
पानी आटा लगाने के लिए
आयल  कचौरी तलने के लिए

Advertisment

राज कचौरी बनाने की विधि :-

सबसे पहले मैदा आटा सूजी को अच्छे से से छान लेंगे और गैस ऑन करके एक कटोरी में आयल गरम कर लेंगे आयल गरम होने के बाद गैस को बंद कर देंगे | एक बर्तन में सूजी, मैदा, आटा लेंगे बेकिंग पाउडर,गुनगुना आयल, नमक डालकर हाथ से मसलकर मिक्स कर लेंगे | और थोड़ा थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूथ लेंगे | आटा गुथने के बाद छोटी छोटी लोई बना लेंगे और चौका बेलन की मदद से मोटी पूरी बेल लेंगे | इसके बाद गैस ऑन करके कड़ाई में आयल डालकर गरम होने के लिए रख देंगे आयल गरम होने के बाद कचौरी को मीडियम फ्लेम पर हल्का ब्राउन होने तक डीप फ्राई कर लेंगे | फूली फूली कचौरी बनकर तैयार है |

ये भी पढ़िए :- आप अपने बच्चो के लंच में झटपट से बनाकर रखे वेजिटेबल सैंडविच ,जिससे रहेगा आपका बच्चा हेल्दी

Advertisment

राज कचौरी को प्लेटिंग करने की सामग्री :-

आलू  3 बॉयल करके कटा हुआ
सफेद चना आधा कप उबला हुआ
स्प्राउट मुंग आधा कप उबला हुआ
जीरा पाउडर 7 से 8 चम्मच भुना हुआ
लाल मिर्च 7 से 8 टेबलस्पून
चाट मसाला  7 से 8 टेबलस्पून
कला और सफेद नमक  स्वादनुसार
सेव नमकीन एक कप
दही एक कप शक्कर मिलाकर फेटा हुआ
हरी चटनी  एक कप
इमली की चटनी खट्टी मीठी एक कप
हरा धनिया बारीक कटा हुआ गार्निश के लिए

राज कचौरी को प्लेटिंग करने का तरीका :- 

सबसे पहले सर्विंग प्लेट में एक राज कचौरी लेंगे कचौरी को फोड़ लेंगे या छेद कर लेंगे  और अब उसमे आधा चम्मच बॉयल किया हुआ चना, दो चम्मच  उबला हुआ आलू, चुटकी भर नमक, चुटकी भर लाला मिर्च पाउडर, चुटकी भर चाट मसाला, चुटकी भर जीरा पाउडर, दही दो चम्मच, हरी चटनी एक चम्मच, इमली की चटनी एक चम्मच, फिर से दो चम्मच उबला हुआ आलू, स्प्राउट मुंग उबला हुआ, सेव नमकीन, ऊपर से 3 से 4 चम्मच दही, चुटकी भर जीरा पाउडर, नमक चुटकी भर, लाल मिर्च पाउडर चुटकी भर, चाट मसाला भी चुटकी भर, 2 चम्मच इमली की चटनी, दो चम्मच हरी चटनी, और 5 से 6 चम्मच सेव नमकीन, हरा धनिया गार्निश के लिए डाल देंगे | राज कचौरी बनकर तैयार है बहोत ही स्वादिष्ट नाश्ता है |

Advertisment