हिंदी ▼
होम मध्यप्रदेश भारत ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी खेल लाइफस्टाइल खेती
मेन्यू

टेक्नोलॉजी

मोबाइल AI गैजेट

रेपो रेट गिरा इन बैंकों ने भी घटाई ब्याज दर, यहाँ देखे प्रतिशत चार्ट

बुधवार को जैसे ही रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट में कटौती की, वैसे ही चार सरकारी बैंकों – पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI), इंडियन बैंक और यूको बैंक – ने भी अपने लोन की ब्याज दरें 0.25 परसेंट तक घटा दीं। इससे इन बैंकों से लोन लेने वाले पुराने और नए दोनों तरह के ग्राहकों को फायदा होगा। उम्मीद है कि और भी बैंक जल्द ही ऐसा ही ऐलान करेंगे।

यह भी पढ़िए :- लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त बड़ा अपडेट, तारीख में हो सकता है बदलाव

आपको बता दें कि RBI ने मेन ब्याज दर, जिसे रेपो रेट कहते हैं, उसमें 0.25 परसेंट की कमी करके उसे 6.0 परसेंट कर दिया है। इन सरकारी बैंकों ने शेयर बाज़ार को अलग-अलग जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने लोन की दरों में ये बदलाव RBI द्वारा शार्ट-टर्म लोन की दर (रेपो रेट) घटाने के बाद किया है।

रेपो रेट घटने से बैंक लोन सस्ता क्यों करते हैं?

जब रेपो रेट कम होता है, तो बैंकों को RBI से कम ब्याज पर पैसा मिलता है। इसीलिए वो होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन वगैरह पर ब्याज दरें घटा सकते हैं। इससे लोगों की EMI कम हो जाएगी और हर महीने उनकी बचत बढ़ेगी। छोटे व्यापारी और कारोबारियों को भी सस्ता लोन मिलेगा, जिससे इन्वेस्टमेंट और नौकरी के मौके बढ़ सकते हैं।

कब से लागू होंगी ये नई दरें?

PTI के मुताबिक, चेन्नई के इंडियन बैंक ने कहा कि उनकी रेपो-लिंक्ड स्टैंडर्ड लेंडिंग रेट (RBLR) 11 अप्रैल से 35 बेसिस पॉइंट घटकर 8.70 परसेंट हो जाएगी। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपनी RBLR गुरुवार से 9.10 परसेंट से घटाकर 8.85 परसेंट कर दी है।

यहभी पढ़िए :- रेल लाइन के काम चलते कई गाड़ियाँ रहेंगी बंद, समझे पूरा शेड्युल

बैंक ऑफ़ इंडिया की नई RBLR 8.85 परसेंट है, जो पहले 9.10 परसेंट थी। बैंक ऑफ़ इंडिया ने बताया कि ये नई दरें बुधवार से ही लागू हो गईं हैं। यूको बैंक ने कहा कि उन्होंने अपनी लोन की दरें घटाकर 8.8 परसेंट कर दी हैं, जो गुरुवार यानी आज से लागू हो गई हैं।

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

रेपो रेट गिरा इन बैंकों ने भी घटाई ब्याज दर, यहाँ देखे प्रतिशत चार्ट

बुधवार को जैसे ही रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट में कटौती की, वैसे ही चार सरकारी बैंकों – पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI), इंडियन बैंक और यूको बैंक – ने भी अपने लोन की ब्याज दरें 0.25 परसेंट तक घटा दीं। इससे इन बैंकों से लोन लेने वाले पुराने और नए दोनों तरह के ग्राहकों को फायदा होगा। उम्मीद है कि और भी बैंक जल्द ही ऐसा ही ऐलान करेंगे।

यह भी पढ़िए :- लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त बड़ा अपडेट, तारीख में हो सकता है बदलाव

आपको बता दें कि RBI ने मेन ब्याज दर, जिसे रेपो रेट कहते हैं, उसमें 0.25 परसेंट की कमी करके उसे 6.0 परसेंट कर दिया है। इन सरकारी बैंकों ने शेयर बाज़ार को अलग-अलग जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने लोन की दरों में ये बदलाव RBI द्वारा शार्ट-टर्म लोन की दर (रेपो रेट) घटाने के बाद किया है।

रेपो रेट घटने से बैंक लोन सस्ता क्यों करते हैं?

जब रेपो रेट कम होता है, तो बैंकों को RBI से कम ब्याज पर पैसा मिलता है। इसीलिए वो होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन वगैरह पर ब्याज दरें घटा सकते हैं। इससे लोगों की EMI कम हो जाएगी और हर महीने उनकी बचत बढ़ेगी। छोटे व्यापारी और कारोबारियों को भी सस्ता लोन मिलेगा, जिससे इन्वेस्टमेंट और नौकरी के मौके बढ़ सकते हैं।

कब से लागू होंगी ये नई दरें?

PTI के मुताबिक, चेन्नई के इंडियन बैंक ने कहा कि उनकी रेपो-लिंक्ड स्टैंडर्ड लेंडिंग रेट (RBLR) 11 अप्रैल से 35 बेसिस पॉइंट घटकर 8.70 परसेंट हो जाएगी। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपनी RBLR गुरुवार से 9.10 परसेंट से घटाकर 8.85 परसेंट कर दी है।

यहभी पढ़िए :- रेल लाइन के काम चलते कई गाड़ियाँ रहेंगी बंद, समझे पूरा शेड्युल

बैंक ऑफ़ इंडिया की नई RBLR 8.85 परसेंट है, जो पहले 9.10 परसेंट थी। बैंक ऑफ़ इंडिया ने बताया कि ये नई दरें बुधवार से ही लागू हो गईं हैं। यूको बैंक ने कहा कि उन्होंने अपनी लोन की दरें घटाकर 8.8 परसेंट कर दी हैं, जो गुरुवार यानी आज से लागू हो गई हैं।

Join WhatsApp

Join Now