Tvs की ख्याति को कूचे कूचे तक पहुंचा रही 310 सीसी इंजन वाली शानदार Apache RR, फनफनाती स्पीड और लपझप फीचर्स से Ktm की बनाएगी पिच्चर, Tvs की Apache बाइक पहले से ही लोगो के दिलो में जगह बनाई हुई है tvs की तगड़े सेगमेंट की स्पोर्ट बाइक में अपाचे का नाम सबसे ऊपर है हाल ही में मिली खबर के अनुसार TVS Apache RR 310 लॉन्च करने के लिए तैयार है। tvs की इस तगड़ी बाइक से मार्केट में सनसनी मचने वाली है इस बाइक में 310 सीसी के तगड़े इंजन के साथ आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़िए – Tata Punch की छाती लुपलाप करने आयी Hyundai की रापचिक Suv, तगड़े फीचर्स और फाडू लुक के साथ मार्केट में मचा रही बवंडर
TVS Apache RR 310 New Update

लीक जानकारी के अनुसार आने वाली Apache RR 310 के इंजन में कुछ बदलाव किये है इसके अतिरिक्त इसके फ्रंट के डिजाइन को रिवाइज्ड किया जा सकता है। TVS पिछले कई सालों से लगातार अपनी Apache RR 310 में अपडेट करती आ रही है। पिछले साल कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स पर भी ध्यान दिया है इनमें नया राइड-बाई-वायर तकनीक के साथ चार राइडिंग मोड्स (अर्बन, ट्रैक, स्पोर्ट और रेन) शामिल थे। पुराने वर्जन के मुकाबले इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए नया वर्टिकली-माउंटेड टीएफटी स्क्रीन दिया गया, जो नई जेनरेशन SmartXonnect ब्लूटूथ सिस्टम और राइडिंग टेलिमेट्री से लैस है। जो इसको और भी बेहतर बना रहा है।
TVS Apache RR 310 Engine Power
TVS Apache RR 310 के इंजन सेगमेंट की बात करे तो इसमें पावर के लिए 313 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसके ट्रैक और स्पोर्ट मोड में 34 bhp की मैक्सिमम पावर और 27.3 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। वहीं, इसके रेन मोड में 25 bhp की मैक्सिमम पावर और 25 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है, जो स्लिपर क्लच के साथ आता है। जो इंजन पावर का बेहतर विकल्प है।

यह भी पढ़िए – एक दम धड़ से उल्टे मुँह गिरे सोने-चाँदी के दाम, मात्र इतने में मिल रहा एक तोला सोना, जानिए नए रेट
TVS Apache RR 310 Price
जानकारी के लिए बता दे 2020 में TVS Apache RR 310 की कीमत में 5,000 रुपये की उछाल दर्ज की, जिसके बाद अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2,54,990 रुपये हो गई है। हालांकि, कीमत में बढ़ोतरी के अलावा कोई भी बदलाव नहीं किया गया। इसके बावजूद इस सेगमेंट में Apache RR 310 अभी भी वैल्यू फॉर मनी बाइक है, जो KTM RC390 से कम कीमत लग रही है