Friday, September 29, 2023
HomeऑटोमोबाइलTVS की सस्ती स्पोर्ट बाइक Raider ने मचाई धूम, दमदार इंजन के...

TVS की सस्ती स्पोर्ट बाइक Raider ने मचाई धूम, दमदार इंजन के साथ Bajaj Pulsar के नाक में किया दम

TVS की सस्ती स्पोर्ट बाइक Raider ने मचाई धूम, दमदार इंजन के साथ Bajaj Pulsar के नाक में किया दम, TVS मोटर कंपनी बाजार पर पिछले कुछ सालों में दमदार पकड़ बनाई है,पिछले सितंबर में कंपनी ने एक ऐसी बाइक मार्केट में उतारी है जो लुक से लेकर माइलेज और ताकत से लेकर कीमत तक सबमें पैसा वसूल है. यहां बात हो रही है TVS Raider 125 की जो एक सवारी मोटरसाइकिल है

Powerful engine is available in TVS Raider

मार्केट में एक तरफ़ा राज करने आई ये सबसे अच्छी बाइक ,इस बाइक में कंपनी ने दमदार इंजन दिया है। इसमें 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर एंड ऑयल कूल्ड इंजन के साथ पेश किया है जो 11.2 एचपी की शक्ति और 11.2 एनएम का टार्क जनरेट करता है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा गया है। दमदार इंजन के साथ ही इस बाइक में आपको शानदार फीचर्स भी देखने मिलते है।

TVS की सस्ती स्पोर्ट बाइक Raider ने मचाई धूम, दमदार इंजन के साथ Bajaj Plusar के नाक में किया दम

Smart features available in TVS Raider

हम आपको बता दे की TVS Raider के मिड-स्पेक्स वेरिएंट में इन्वर्टेड LCD डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें रियल-टाइम माइलेज, फ्यूल रेंज, गियर पोजिशन, हेलमेट रिमाइंडर, थ्री-ट्रिप मीटर्स, ऑडोमीटर, क्लॉक, टॉप स्पीड, एवरेज स्पीड रिकॉर्डर इत्यादि जैसी जानकारियां मिलती हैं. इसके टॉप वेरिंएट में 5 इंच का TFT कंसोल दिया गया है जो कि ब्लूटूथ वॉयस असिस्ट सिस्टम के साथ आता है. इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वेदर अपडेट्स, म्यूजिक कंट्रोल्स, कॉल/मैसेज नॉटिफिकेशन और क्रिकेट स्कोर अपडेट जैसी जानकारियां मिलती हैं.

TVS Raider की कीमत TVS Raider Price

TVS की सस्ती स्पोर्ट बाइक Raider ने मचाई धूम, दमदार इंजन के साथ Bajaj Pulsar के नाक में किया दम, TVS ने अपनी इस बाइक के सिंगल सीट वेरिएंट की कीमत 93 हजार 719 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की है. वहीं, इस बाइक के स्पिल्ट सीट वेरिएंट की कीमत 94 हजार 719 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. वहीं इस बाइक के SX यानी टॉप वेरिएंट का दाम 1 लाख 820 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular