TVS की स्पोर्टी लुक ने मार्केट में मचाया धमाल, पॉवर फुल इंजन के साथ मिलता है शानदार माइलेज, जाने कीमत बजाज की सिटी 100 और हीरो की एचएफ डीलक्स को जमकर खरीदा जाता है. लेकिन इन दोनों बाइक्स को टक्कर देने वाली मार्केट में टीवीएस की भी एक मोटरसाइकिल है जो कीमत और माइलेज के मामले में खरी साबित होती है.
TVS sports काम कीमत और माइलेज

भारत के बाजार में इस TVS स्पोर्ट्स बाइक को बहुत ही ज्यादा पसंद करते है जो कीमत के मामले में किफायती है और इसके माइलेज की बात की जाये तो माइलेज भी बेहतरीन है. यही वजह है कि बजाज की सिटी 100 और हीरो की एचएफ डीलक्स को जमकर खरीदा जाता है. लेकिन इन दोनों बाइक्स को टक्कर देने वाली मार्केट TVS स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है जो कीमत और माइलेज के मामले में खरी साबित होती है. इस बाइक का नाम TVS sports है. कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसके किक स्टार्ट वाले वेरिएंट की कीमत ₹64000 है, जबकि सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की कीमत ₹70000 एक्स शोरूम है. हालांकि बात अगर राजस्थान की करें तो वहां यह सिर्फ ₹54,000 की शुरुआती कीमत पर आपको मिल जाएगी.
TVS sports की जबरदस्त डिजाइन

यह भी पढ़िए –हौंडा ने लांच की नई Honda XL750 Transalp धासु बाइक प्रीमियम फीचर्स के साथ पॉवर फूल इंजन, जाने कीमत
TVS स्पोर्ट्स बाइक की बात की जाये तो दिखने में बहुत ही शानदार है और इसकी डिजाइन भी बेहतरीन है.TVS स्पोर्ट में ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, स्पोर्टी हेडलैंप्स, प्रीमियम 3डी लोगो, और LED DRL मिलते हैं.
इसमें आपको मिलेगा एलईडी हेडलाइट, डिजिटल कंसोल और फ्रंट डिस्क का अभाव है. इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और अन्य टेल-टेल लाइट्स के साथ एक फ्यूल गेज मिलता है.
TVS sports कड़क इंजन के साथ

TVS स्पोर्ट को पावर देने वाला इको-थ्रस्ट फ्यूल-इंजेक्शन तकनीक वाला 109.7cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 7350rpm पर 8.29PS और 4500rpm पर 8.7Nm बनाता है, जो चार-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. कंपनी इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे का दावा करती है. टीवीएस स्पोर्ट में टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक्स एबजॉर्बर दिए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए 130 मिमी फ्रंट और 110 मिमी रियर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, जिसमें सीबीएस मिलता है.