Friday, September 29, 2023
HomeऑटोमोबाइलTVS Raider का इतराना भुला देंगी Honda SP125, चार्मिंग लुक और 65Kmpl...

TVS Raider का इतराना भुला देंगी Honda SP125, चार्मिंग लुक और 65Kmpl के शानदार माइलेज के साथ फीचर्स भी झकाझक देखे कीमत

Honda SP125 Bike- TVS Raider का इतराना भुला देंगी Honda SP125, चार्मिंग लुक और 65Kmpl के शानदार माइलेज के साथ फीचर्स भी झकाझक देखे कीमत मार्केट में हाल ही में एक धांसू बाइक लांच कर दी है जिसका नाम Honda SP 125, इसका नया अपडेटेड मॉडल लांच कर दिया गया है जिसमे आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स और माइलेज के साथ मार्केट में लांच किया गया है। इसे नया अपडेट यह है कि यह नये बीएस6 फेज2 मानक इंजन के साथ आता है।इसे 85,121 रुपये की कीमत पर लाया है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से प्रदेश तक के साथ…

यह भी पढ़िए-Apache के पुर्जे बगरा देंगा Hunk का दबंग लुक, झमझमाते फीचर्स और दमदार इंजन देख बढ़ेंगी दिलो की धड़कने

Honda SP125 Bike का चार्मिंग लुक

Honda SP125 2023 के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसमें आपको पुराना ही लुक देखने को मिला है। इस बाइक में सिंगल पोड हेडलाइट, बॉडी के रंग के हेडलाइट काऊल, बॉडी के रंग के फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक श्राउड, बॉडी के रंग के पिलियन ग्रैबरेल तथा क्रोम हीट शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट दिया गया है। यह स्टाइल के मामलें में बेहद मॉडर्न लगती है।

Honda SP125 Bike इंजन के मामले में है शक्तिशाली

Honda SP125 2023 के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 10.7 बीएचपी पावर वाला इंजन मिलता है जो 10.9nm टॉर्क जेनेरेट करता है। एसपी 125 में 125सीसी, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि नए उत्सर्जन मानकों का पालन करता है। इसमें आपको इस इंजन में साइलेंट स्टार्ट के लिए एसीजी स्टार्टर मोटर तथा 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें फ्यूल पंप को फ्यूल टैंक के बाहर रखा गया है। ARAI के अनुसार Honda SP125 का माइलेज 65.00 Kmpl है।

TVS Raider का इतराना भुला देंगी Honda SP125, चार्मिंग लुक और 65Kmpl के शानदार माइलेज के साथ फीचर्स भी झकाझक देखे कीमत

Honda SP125 Bike में फीचर्स भी लल्लनटॉप

Honda SP125 2023 में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 100 मिमी चौड़े पीछे के टायर, एलईडी हेडलाइट, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, इंटिग्रेटेड पास लाइट स्विच, अलॉय व्हील्स दिया गये हैं। इसके फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ढेर सारी जानकारियां मिलती है। इसमें डिस्टेंस टू एम्प्टी, औसत माइलेज, रियल-टाइम माइलेज, ईको इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर आदि जानकारी मिलती है।

यह भी पढ़िए-Splendor का चखना चूर कर देंगी Bajaj की माइलेज रानी, धमाकेदार फीचर्स और चार्मिंग लुक से बन रही लोगो की पहली पसंद

Honda SP125 Bike में 5 रंगीन कलर ऑप्शन है

Honda SP125 2023 के कलर ऑप्शन की बात करे तो इसमें आपको 5 रंगीन कलर देखने को मिलते गौ। इसमें क्रमशः ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इम्पेरियल रेड मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू में उपलब्ध है। इसमें एक नया रंग मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक जोड़ा गया है।

Honda SP125 Bike की कीमत

नई होंडा एसपी 125 को 2 वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसके टॉप स्पेक वैरिएंट ‘डिस्क’ की कीमत 89,131 रुपये रखी गयी है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular