TVS Raider के साथ Race लगाने आ गई Hero की Xtreme 160R बाइक, दमदार इंजन और लाजवाब फीचर्स से सर पर सजाया ताज, मार्किट में आते ही मचाया एक तरफ़ा तहलका, Hero ने भी अपनी स्पोर्ट लुक वाली बाइक को मार्केट में पेश कर दिया है। जिसका नाम Hero Xtreme 160R है। इस बाइक का नया लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस बाइक के फीचर्स और लुक देख कई लोग इसके दीवाने हो गए है। यह युवाओं की पसंदीदा बाइक बन चुकी है।
यह भी पढ़ें :-लाजवाब फीचर्स के साथ नई Honda SP160 ने मारी धमाकेदार एंट्री, दमदार इंजन के आगे Bajaj Pulsar की हुई बोलतीबंद
Powerful engine of Hero Xtreme 160R

हम आपको बता दे की मार्केट में एक तरफ़ा राज करने आई आई ये बाइक Hero Xtreme 160R में दमदार इंजन दिया गया है. इसमें एक नए 163.2cc, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, 4-वाल्व इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जो 8500 rpm पर 16.9PS की पॉवर और 6600rpm पर 14.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. इस मोटरसाइकिल को बॉक्स टाइप स्विंग आर्म के साथ ट्यूबलर अंडरबोन डायमंड टाइप फ्रेम पर बनाया गया है. 2V इंजन वाले पिछले मॉडल में 15.2PS पॉवर और 14Nm का टार्क जेनरेट करता था. यह काफी शानदार पॉवरफुल इंजन है।
TVS Raider के साथ Race लगाने आ गई Hero की Xtreme 160R बाइक, दमदार इंजन और लाजवाब फीचर्स से सर पर सजाया ताज
Powerful features are available in Hero Xtreme 160R

कॉलेज के लड़को के लिए आई ये सबसे अच्छी और सबसे सस्ती बाइक ,Hero Xtreme 160R के फीचर्स में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. इसमें आगे डिस्क ब्रेक जबकि पीछे डिस्क और ड्रम ब्रेक का ऑप्शन मिलेगा. नई बाइक में 17 इंच अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर, शार्प LED हैडलैंप, LED DRLs जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें :-Creta को दिन में तारे दिखाने आई KIA Seltos Facelift, दमदार फीचर्स देख आप भी दौड़े चले जाओंगे यह प्रीमियम कार खरीदने
Hero Xtreme 160R Price

TVS Raider के साथ Race लगाने आ गई Hero की Xtreme 160R बाइक, दमदार इंजन और लाजवाब फीचर्स से सर पर सजाया ताज, इस बाइक की कीमत कुछ ज्यादा नहीं है। नई Hero Xtreme 160R 4V 3 वेरिएंट्स – स्टैंडर्ड, कनेक्टेड और प्रो में उपलब्ध है – जिनकी कीमत क्रमशः 1,27,300 रुपये, 1,32,800 रुपये और 1,36,500 रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह बाइक आपके लिए काफी शानदार हो सकती है।