Ujjain Mahakal Lok: महाकाल लोक में सप्तऋषि की मूर्तियों का होगा पुनरुत्थान, CM शिवराज कर सकते है मूर्तियों का अनावरण। मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल लोक में आंधी-तूफान से धराशायी हुई सप्त ऋषियों की मूर्ति एक बार फिर स्थापित की जाएंगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही इनका लोकार्पण कर सकते हैं। बीते सोमवार को सप्तऋषि की सातों मूर्तियां मुंबई से उज्जैन पहुंच चुकी है। जिसके बाद मंदिर प्रशासन द्वारा महाकाल लोक में सप्तऋषि टूटी हुई मूर्तियों की जगह इन नई मूर्तियों को लगाया गया है।
यह भी पढ़े :- 1 किलो अफीम के साथ 2 आरोपी को पकड़ा पुलिस ने किया मामला दर्ज
CM शिवराज करेंगे मूर्तियों का अनावरण
उज्जैन के महाकाल लोक में फिर से स्थापित होंगी सप्तऋषि की मूर्तियां। जब तक नई मूर्तियों का अनावरण नहीं हो जाता तब तक श्रद्धालुओं को मूर्तियों के पास जाने की अनुमति नहीं है। आपको बता दें 28 मई को उज्जैन में आए बेमौसम आंधी-तूफान के कारण महाकाल लोक की कई मूर्तियां जमीन पर गिरकर टूट गई थीं। जिसके बाद इन टूटी हुई मूर्तियों को लेकर मध्यप्रदेश में जबरदस्त सियासत भी हुई थी। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। विपक्षी दलों ने इसे “महाकाल घोटाला ” नाम दिया।
यह भी पढ़े :- सिर में डंडा मारकर पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति को किया गिरफ्तार