Advertisment

Ukraine: क्या अब रुक जाएगा रूस युक्रेन के बीच का युद्ध, यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए उठा सकता है ये बड़ा कदम

New Update
Ukraine: क्या अब रुक जाएगा रूस युक्रेन के बीच का युद्ध, यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए उठा सकता है ये बड़ा कदम

Ukraine: क्या अब रुक जाएगा रूस युक्रेन के बीच का युद्ध, यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए उठा सकता है ये बड़ा कदम अभी हाल ही में रूस यूक्रेन के युद्ध को दो साल पूरे हुए है ∣ जिसके एक दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है ∣
इसी बीच रूस यूक्रेन के युद्ध को लेकर बड़ी अपडेट सामने आयी है ∣ बता दे कि यूक्रेन के सहयोगी देश रूस को युद्ध रोकने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं ∣

Advertisment

ये भी पढे :-Harda : फटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट पीड़ितों के लिए सर्व समाज ने किया आज हरदा बंद का आव्हान, सरकार करेगी फैक्ट्री मालिकों की संपत्ति कुर्क

शांति शिखर सम्मेलन में कर सकते हैं आमंत्रित

यूक्रेन के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यूक्रेन और उसके विदेशी साझेदार देश रूस को शांति शिखर सम्मेलन में आमंत्रित कर सकते हैं ∣

Advertisment

स्विट्जरलैंड करेंगा शिखर सम्मेलन की मेजबानी

बता दे कि इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी स्विट्जरलैंड करने वाला है ∣ जेलेस्की के चीफ ऑफ स्टाफ ने आगे बताया कि इस सम्मेलन की अगली बैठक में रूस को आमंत्रित किया जा सकता है ∣ जहां हम रूसी संघ प्रतिनिधियों को आमंत्रित करेंगे।

ये भी पढे :-Mayawati: मायावती को लगने वाला है एक और बड़ा झटका, बसपा सांसदों के बीच मची भगदड़

Advertisment

जी 20 सम्मेलन में की थी शांति की घोषणा

बता दे कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने नवंबर 2022 में 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के समूह यानी जी 20 के दौरान शांति सूत्र की घोषणा की थी। इसमें जेलेंस्की ने रूस को यूक्रेन से अपनी सेनाओं को वापस बुला लेने का आव्हान किया था।

रूस ने बताया इसे बेतुका

वहीं इस शांति समझौते को रूस ने निराधार बताया है ∣ जिसका कोई आधार ही नहीं है ∣

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की थी अपील

बता दे कि इस शांति सम्मेलन को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने स्विजेरलैंड को शांति वार्ता की मेजबानी के लिए अपील की थी ।

Advertisment
Latest Stories