Gold Rate: उलटे मुंह गिरे सोने के दाम, जाने क्या है आज के लेटेस्ट सोने के दाम, सोने के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहता है. देश के सर्राफा बाजारों में सोने का भाव 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया है. इस में 24 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड का भाव 59387 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता है. जानकारों के हिसाब से करना होगा आने वाले दिनों में इसके रेट काफी बढ़ सकते हैं. आइए अब हम आपको सोने के रेट क्या है बताते है.
सोने के लेटेस्ट रेट

सोने के दामों में उथल-पुथल मची हुई है. देश के सर्राफा मार्केट में आईबीजए के हिसाब से 24 कैरेट वाला गोल्ड की कीमत घटकर 59149 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया है. 22 कैरेट वाले गोल्ड का प्राइस 54399 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया है. 18 कैरेट वाला गोल्ड 44540 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया है. मार्केट में लगातार सोने-चांदी के रेट बदलते जा रहे है.
यह भी पढ़े: हजारी निम्बू की खेती शुरू करें वो भी कम लागत में और कमाए लाखों का मुनाफा, जाने खेती का तरीका
उलटे मुंह गिरे सोने के दाम, जाने क्या है आज के लेटेस्ट सोने के दाम

सोना कही सस्ता हो रहा है तो कही महंगा हो रहा है. दूसरी तरफ बाजार में 14 कैरेट आज सस्ता हुआ है और इसकी कीमत 34741 रुपये प्रति तोला दर्ज किया गया है. वही 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 72639 रुपये है. आज के समय में सोने के दाम घटते-बढ़ते नजर आ रहे है.
एक कॉल पर जाने-सोने चांदी के रेट

अगर आपको सोने-चांदी के रेट जानना है तो आपको एक कॉल करना होता है. इंडियन मार्केट में केंद्रीय सरकार शनिवार और रविवार को छोड़ कर सभी दिन सोने के रेट जारी कर दिए गए हैं. आपको खुदरा रेट जानना है तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे है. इस पर मिस्ड कॉल देने के बाद एसएमएस के जरिए रेट्स की जानकारी मिलगे. इस तरह आप सोने के लेटेस्ट रेट जान सकते है.