मध्यप्रदेश में जहां विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल का माहौल है। तो वही मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर अपनी पार्टी को विचलित कर देने वाला बयान दिया है। दरअसल उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव पर अपनी बात कही है। उमा भारती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिए बयान दिया है। जिसमे उन्होंने दो अहम बातों का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि कई बार खबर को छोटा करने के चक्कर में मेरी पूरी बात नहीं आ पाती। वो कहती है अपने ट्वीट से मैं अभी की ही अपनी दो बातें फिर से साफ़ कर रही हूं।
MP विधानसभा चुनाव में उनके उतरने की बात शरारत पूर्ण थी – उमा भारती
उमा भारती ने बताया कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनके उतरने की बात शरारत पूर्ण थी और ये अफवाह उनको नीचा दिखाने के लिए उड़ाई गई थी। दरअसल बीजेपी ने 7 सांसदों सहित अपने दिग्गजों को विधानसभा चुनाव में उतारा था, तब उमा भारती के चुनाव लड़ने के भी कयास लगाए जा रहे थे। अपने ट्वीट के जरिए उन्होंने इसी बात का जवाब दिया है। इतना ही नहीं उमा भारती ने आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी अपना पक्ष साफ़ कर दिया है।
यह भी पढ़े: चुनावी मैदान छोड़ने पर क्या बोले सिंधिया? नेताओं की बयानबाजी का दौर लगातार हो रहा तेज!
उमा भारती ने यह पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2019 के दौरान ही स्पष्ट किया
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2019 के दौरान ही स्पष्ट कर दिया था कि वो 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। इसी के साथ वो बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा के लिए कहती है कि इस बारे में उनके बोलने का समय खत्म हो गया है और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष ही इसपर कह सकते हैं। इतना ही नहीं विधानसभा और लोकसभा चुनावों को लेकर अपनी स्थिति साफ़ करने के बाद उमा भारती ने एक और अफवाह को नकारा है।
कुछ दिनों की अनुपस्थिति यह अर्थ नहीं कि मैं पार्टी को हराना चाहती हूं
उन्होंने कहा कि उन्होंने कार्तिक महीने में कुछ वक्त के लिए हिमालय जाने की बात कही थी जिसका मतलब पूरा महीना नहीं है। उमा भारती अपनी इस बात को आगे जारी रखते हुए कहती है की ‘हां मेरी कुछ दिनों की अनुपस्थिति का मतलब यह न निकाला जाए कि मैं पार्टी को हराना चाहती हूं। वो यह भी कहती है की हारना जीतना हमारे कर्मों से और जनता के आशीर्वाद से तय होता है। अब देखना यह होगा की उमा भारती के इस बयान पर पार्टी की तरफ से क्या प्रतिक्रिया देखने को मिलती हैं।