Wednesday, November 29, 2023
Homeहेल्थउम्र बढ़ने के साथ आने लगती है चेहरे पर झुर्रियां, इन उपायों...

उम्र बढ़ने के साथ आने लगती है चेहरे पर झुर्रियां, इन उपायों के करें इसे ठीक

उम्र बढ़ने के साथ आने लगती है चेहरे पर झुर्रियां, इन उपायों के करें इसे ठीक, इन दिनों कई सारे लोग चेहरे की झुर्रियों से परेशान हैं। इसकी वजह से कई बार हमारी खूबसूरती भी कम होने लगती है। ऐसे में झुर्रियों से निजात पाने के लिए आप कुछ ऐसे में घरेलू उपाय अपना सकते हैं तो आपको लंबे समय तक जवां बनाए रखेगा। आइए हम आपको इससे बचने के बेस कारगार उपाय बताते है।

नींबू का रस है फायदेमंद

Kitchen Hacks How To Store And Preserve Lemon Juice In Fridge Keep Fresh  For Longer And Make Lemon Water Quickly | Kitchen Hacks: ठंड में बड़े सस्ते  मिलते हैं नींबू, गर्मियों में

नींबू बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। माथे, मुंह और आंखों के आसपास नजर आ रही झुर्रियों को दूर करने के लिए नींबू का रस लगाएं। 15 मिनट तक इसे लगे रहने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे झुर्रियां कम होने लगेंगी। और आपका चेहरा चमकता हुआ नजर आने लगेगा।

यह भी पढ़े: कम समय में करोड़ों कमाने के लिए है यह शानदार बिजनेस, कम निवेश में तगड़ा मुनाफा

केला के जबरदस्त फायदे

अकेले केले में हैं यह 16 शानदार गुण, अवश्य पढ़ें

केलों में की तरह से गुण पाए जाते है। गुणों से भरपूर केले की मदद से भी झुर्रियां कम होती है। इसके लिए एक केले को मैश करने के बाद इसमें थोड़ा-सा शहद मिलाकर इसे पूरे चेहरे पर लगाएं। इसे लगाने झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम होंगी। आपका चेहरा निखरने लगेगा और ये झुर्रियां ठीक होने लगेगी।

यह भी पढ़े: खलनायक अमरीश पूरी की बेटी देती है कई हसीनाओं को मात, खूबसूरती देख हो जायेंगे आप भी फ़िदा

नारियल तेल

नारियल तेल के 10 जादुई फायदे, त्वचा सहित कई परेशानियों को करता है  दूर,beauty tips benefits of coconut oil for skin in hindi

नारियल का तेल बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। बालों और त्वचा के लिए गुणकारी नारियल तेल भी झुर्रियों पर असरदार है। इसे लगाने के लिए नारियल तेल में थोड़ा-सा संतरे का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसके इस्तेमाल से चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइन्स हल्की हो जाती हैं। नारियल तेल के इस्तेमाल से आप अपने चेहरे को चमकदार बना सकते है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular