Advertisment

UP News : अपराध से अर्जित अवैध संपत्ति को मुग़लपुरा पुलिस ने किया कुर्क

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
UP News : अपराध से अर्जित अवैध संपत्ति को मुग़लपुरा पुलिस ने किया कुर्क

UP News/संवाददाता सलमान युसूफ मुरादाबाद :- थाना मुगलपुरा पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर वसीम उर्फ मुन्ना पुत्र वजीर अहमद व नाजमा पत्नी वजीर अहमद के द्वारा अपराध से अर्जित की गयी अवैध सम्पत्ति /मकान कीमत 01 करोड 33 लाख 89 हजार 5 सौ 15 रूपये को कुर्क किया गया ।

Advertisment

यह भी पढ़िए :- UP News : लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ी, भाजपा में तेज हुई टिकट की कश्मकश

बता दे की पुलिस महानिदेशक यूपी लखनऊ एवं अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली, पुलिस उप महानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के आदेशानुसार पेशेवर अपराधियो द्वारा अपराधिक क्रियाकलापो से अर्जित की गयी अवैध चल व अचल सम्पत्ति के अधिग्रहण (कुर्क) हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0स0- 81/2023 धारा- 3(1) गैंगस्टर एक्ट बनाम 1. वसीम उर्फ मुन्ना पुत्र वजीर अहमद निवासी मुफ्तीटोला निकट गोकुलदास स्कूल के पास थाना मुगलपुरा जनपद मुरादाबाद आदि 04 नफर के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग में थाना मुगलपुरा पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है ।

यह भी पढ़िए :- UP News : उप प्रबंधक बैंक ट्रेन से लापता, पांच दिन में जी.आर. पुलिस ढूंढ़ने मे नाकाम, एसपी रेलवे से मिले परिजन

अभियुक्त वसीम उर्फ मुन्ना व अभियुक्ता नाजमा पत्नी वजीर अहमद निवासी उपरोक्त द्वारा गैंग बनाकर आपराधिक गतिविधियों/क्रियाकलाप के द्वारा अर्जित किये गये अवैध धन से मौहल्ला मुफ्ति टोला गोकुल दास स्कूल के पास आबादी की भूमि रकबा 201.63 वर्गमीटर भूमि पर बना मकान जिसका नव निर्माण /जीर्णोद्धार कराया गया जिसकी कुल कीमत लगभग 1,33,89,515/- रू0 (01 करोड 33 लाख 89 हजार 5 सौ 15 रूपये ) को धारा- 14(1) गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत न्यायालय श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदय के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर, मुरादाबाद, नगर मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी कोतवाली के निर्देशन/पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 29 फ़रवरी गुरुवार को थाना मुगलपुरा पुलिस टीम द्वारा कुर्क किया गया ।

Advertisment
Latest Stories