Advertisment

UP News: टिकट कटने से नाराज एसटी हसन को मनाने जाएंगी सपा प्रत्याशी रुचि वीरा

गौरतलब है कि बीते दिन एसटी हसन ने मुरादाबाद से टिकट कटने पर कहा था कि अखिलेश यादव ने मुझे अधिकृत किया था और मुझे नॉमिनेशन करने की बात कही थी

New Update
up
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

UP News/संवाददाता सलमान युसूफ मुरादाबाद :- लोकसभा सीट से सपा (समाजवादी पार्टी) ने सीटिंग सांसद एसटी हसन का टिकट काटकर रुचि वीरा को चुनावी मैदान में उतारा है  इस बात एसटी हसन खासे नाराज हैं  उन्होंने रुचि वीरा के साथ चुनाव प्रचार करने से मना कर दिया है. ऐसे में अब रुचि वीरा ने एसटी हसन को मनाने का बीड़ा उठाया है सपा उम्मीदवार रुचि वीरा ने कहा कि "मैं एसटी हसन जी से मिलने जाऊंगी और उनसे आग्रह भी करूंगी.

Advertisment

यह भी पढ़िए :- Agar Malwa : सशस्त्र सेना झण्डा निधि में लक्ष्य से अधिक धनराशि के योगदान पर कलेक्टर श्री सिंह सम्मानित

मैं उनकी सरपरस्ती में चुनाव लडूंगी. वो मेरी बात मान जाएंगे ऐसी उम्मीद करती हूं वहीं इलेक्शन कैंपेनिंग शुरू करने की बात पर उन्होंने कहा है कि आज मंदिर में दर्शन किए हैं. अब कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही हूं. जनता के बीच जा रही हूं इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी  वादा नहीं काम करुँगी 

वर्तमान सांसद एसटी हसन का बयान 

यह भी पढ़िए :- UP News: मुरादाबाद लोकसभा 06 क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार ने किया जनसंपर्क मांगे वोट

गौरतलब है कि बीते दिन एसटी हसन ने मुरादाबाद से टिकट कटने पर कहा था कि अखिलेश यादव ने मुझे अधिकृत किया था और मुझे नॉमिनेशन करने की बात कही थी. लेकिन ऐन मौके पर पता चला एक और मोहतरमा ने नॉमिनेशन फॉर्म भर दिया है. जाहिर है किसी न किसी दबाव में अखिलेश ने मेरा टिकट कैंसिल करने का लेटर दिया और उनको (रुचि वीरा) सपा का अधिकृत प्रत्याशी बना दिया 

Advertisment
Latest Stories