Advertisment

UP Moradabad News: मुरादाबाद पुलिस ने चोरी और हत्या करने के 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार

author-image
By Shivam Thakur
New Update
UP Moradabad News: Moradabad Police arrested 03 accused of car theft, used to steal with a pistol on their forehead.
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

UP Moradabad News/ सलमान युसूफ, मुरादाबाद: थाना बिलारी पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम तीसबा के तालाब में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है । उक्त सूचना पर उच्चाधिकारीगण द्वारा थाना बिलारी पुलिस के साथ मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया तथा थाना बिलारी पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमोर्टम हेतु भिजवाया गया व शव की पहचान के लिये कार्यवाही की गई। दिनांक 06 मार्च को उक्त अज्ञात शव की शिनाख्त रामरतन सिंह पुत्र गोकुल निवासी नया मुरादाबाद थाना मझोला जनपद मुरादाबाद के रुप में हुई ।

Advertisment

जाने क्या है पूरा मामला 

पुलिस द्वारा मृतक रामरतन उपरोक्त के परिजन को सूचित किया गया, परिजन द्वारा मृतक रामरतन उपरोक्त की पहचान की गयी तथा बताया गया कि रामरतन उपरोक्त दिनांक 01 मार्च की रात्रि में लगभग 10.30 बजे अपनी गाड़ी टाटा टीयागो वाहन सं0- UP21CX2885  से बुकिंग के लिये कहकर घर से गये थे।  जिसके बाद वह घर वापस नहीं आये थे और न ही उनसे कोई सम्पर्क हो पाया ।

मृतक रामरतन उपरोक्त के संबंध में उसके परिजनो द्वारा थाना कोतवाली नगर पर उनके गुम होने की गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी । शव की शिनाख्त के पश्चात दिनांक 08 मार्च को मृतक के पुत्र मनोज कुमार ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी के पिता का अपरहण कर हत्या करने व उनकी कार लूटकर ले जाने के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर तहरीर दी, तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर, मुरादाबाद पर मु0अ0सं0-44/2024 धारा-302/364/392 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । 

Advertisment

3 आरोपी हुए गिरफ्तार 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के निर्देशन में उक्त घटना के शीघ्र अनावरण/गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के नेतृत्व एवं पर्यवेक्षण में टीमों का गठन किया गया । साक्ष्य संकलन एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के आधार पर दिनांक 11 मार्च सोमवार को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर हुसैनपुर प्रथमा बैंक के पास  मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आये 03 अभियुक्तगण 1-अभय विश्नोई पुत्र हरिओम सिहं विश्नोई निवासी भगवानपुर रेनी थाना स्योहारा जनपद बिजनौर, 2.दीप विश्नोई पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी भगवानपुर रेनी थाना स्योहारा जनपद बिजनौर 3. मधुर चौधरी पुत्र महिपाल सिह निवासी आजमपुर ग्राम पंचायत नगला कमाल थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया

12 बोर और 02 जिन्दा कारतूस जप्त 

Advertisment

तथा अभियुक्तगणों के कब्जे से एक अवैध तमन्चा 315 बोर मय 01जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अवैध देशी तमन्चा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किये गये तथा अभियुक्तगणो की निशादेही पर लूटी हूई कार को बरामद किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा-394/201/411/34 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी तथा धारा-392 भादवि विलोप की गई। पुलिस द्वारा तीनों अभियुक्तगण से पूछताछ की गई तो मुख्य आरोपी अभय विश्नोई उपरोक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 24 फरवरी को हमने अपने परिचित मोहित सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम ढींगरपुर थाना स्युहारा,बिजनौर की कार TUV 300, नं0 UP11AZ 7343 उससे किसी काम के लिये जाने के बहाने कहकर ली थी। 

ये भी पढ़िए: UP Moradabad News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गेंहू खरीद के संबंध में केन्द्र प्रभारियों के साथ बैठक सम्पन्न, जाने क्या रहेंगे गेंहू के दाम

जिसके बाद मै(अभय) अपने साथी दीप विश्नोई व मधुर के साथ मिलकर मोहित की TUV गाडी से अपनी प्रेमिका से मिलने के लिये जनपद बागपत गये थे। जनपद बागपत से वापस आते समय उक्त गाडी की टक्कर लग गयी थी,जिसके बाद गाडी में कुछ खराबी आ गयी थी। मुझे(अभय विश्नोई) पुनः प्रेमिका से मिलने तथा उसे लेने के लिये जनपद बागपत जाना था। गाडी टक्कर लगने से खराब हो गई थी, हम किसी दूसरी गाडी को लूटकर उससे जनपद बागपत में ले जाने के लिये TUV गाडी से मुरादाबाद में घूम रहे थे।

किराय की गाड़ी आरोपी फरार 

जिसके बाद हम तीनों दिनांक 02.03.2024 को सुबह समय करीब 06.00 बजे इम्पीरियल तिरहा पर हमें एक गाडी टाटा टीयागो दिखी। जिसके चालक ने अपना नाम रामरतन निवासी नया मुरादाबाद थाना मझोला,मुरादाबाद बताया। हमने रामरतन से ठाकुरद्वारा जाने के लिये 1,400/-रू0 में गाड़ी बुक करके हम तीनों रामरतन की गाडी में बैठकर ठाकुरद्वारा की तरफ चल दिये ।

ठाकुरद्वारा पहुंचने से 8-10 किलोमीटर पहले ही हमने उल्टी आने का नाटक करके गाडी रुकवा लिया तथा ड्राईवर रामरतन को गाडी मे पडी उसकी जैकेट से उसके हाथ बाध कर गाडी की पीछे वाली सीट पर नीचे पायदान पर डाल दिया इसके बाद हम तीनो लोग ड्राईवर व गाडी को लेकर तिसावा गाँव गये तिसावा गाँव जाकर दरगाह के पास तालाब मे डुबोकर मार दिया तथा रामरतन की डेड बाँडी को तालाब मे छोडकर उसकी (रामरतन) गाडी टाटा टियागो UP21CX2885 को अमरोहा देहात के क्षेत्र मे खडी करके भाग गये । 

उक्त गाडी के संबंध में जनपद अमरोहा पुलिस से जानकारी करने पर गाडी के थाना अमरोहा देहात में दाखिल होना पाया गया। बाद विवेचनात्मक कार्यवाही गाडी को कब्जे में लिया गया।

Advertisment
Latest Stories