Advertisment

UP News : चरस सहित अवैध असलाह की तस्करी करने वाले पांच आरोपी गिरफ़्तार

थाना मझोला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मझोला पुलिस द्वारा चरस/अवैध असलाह की तस्करी करने के 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

New Update
police
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

UP News/संवाददाता सलमान युसूफ मुरादाबाद :- थाना मझोला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मझोला पुलिस द्वारा चरस/अवैध असलाह की तस्करी करने के 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। और उनके कब्जे से 01 कि0ग्रा0 अवैध चरस, अवैध अस्लाह/कारतूस, 04 मोबाईल, 01 डिवाईस वायरलैस डाटा कार्ड व 15580/- रुपये बरामद किये। 

Advertisment

यह भी पढ़िए :- UP News : मैनाठेर कोतवाली प्रभारी सतेंद्र सिँह का हुआ विदाई समारोह आयोजन

आपको बता दे कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स के कुशल पर्यवेक्षण में गठित थाना मझोला पुलिस टीम मय एसओजी टीम मुरादाबाद के द्वारा 13 मार्च बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पैपटपुरा रोड पर पूर्व चैयरमैन संजीव चौहान के कारखाने के पास से गांगन वाली मैनाठेर वाले जंगल की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर जंगल में प्लाट से अभियुक्तगण 1-अर्जुन सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी ग्राम टाह मदन थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उम्र करीब 26 वर्ष 2-मोईन खान उर्फ रोसी पुत्र मुनव्वर खान निवासी ततारपुर जामा मस्जिद कस्बा अगवानपुर थाना सिविल लाईन जनपद मुरादाबाद 3-वरूण ठाकुर पुत्र गुलशन ठाकुर निवासी बैंक कालोनी खुशहालपुर थाना मझौला जनपद मुरादाबाद उम्र करीब 28 वर्ष 4-मौ0 आसिफ पुत्र मौ0 कासिम उर्फ बल्ले निवासी नगर पंचायत रेती का मौहल्ला कस्बा अगवानपुर थाना सिविल लाईन जनपद मुरादाबाद उम्र करीब 24 वर्ष 5-उवैद मिर्जा पुत्र वसीम अहमद निवासी मौ0 जामा मस्जिद के पास कस्बा अगवानपुर थाना सिविल लाईन जनपद मुरादाबाद उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया। 

उनके कब्जे से 03 पिस्टल 32 बोर मय 06 मैगजीन 32 बोर मय जिन्दा 06 कारतूस 32 बोर, 03 खोखा कारतूस 32 बोर, 02 अवैध तमंचा 315 बोर , 04 कारतूस जिन्दा 315 बोर , 04 कारतूस खोखा 315 बोर , 01 तमंचा 12 बोर मय 02 कारतूस जिन्दा 12 बोर , 04 मोबाईल फोन , 01 डिवाईस वायरलैस डाटा कार्ड व अवैध चरस जिसका कुल वजन 01 (एक) कि0ग्रा0 व 15580/- रूपये बरामद किये गये । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना मझोला पर मु0अ0स0-161/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

Advertisment

यह भी पढ़िए :- UP News : मैनाठेर थाने का नवनियुक्त थाना प्रभारी ने संभाला चार्ज

पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त अर्जुन व मोईन खान उर्फ रोसी द्वारा बताया गया कि हम अवैध अस्लाह व कारतूस तथा चरस उत्तराखंड में एक व्यक्ति से लेकर आते है तथा अपने साथी वरूण ,आसिफ, उवैद की सहायता से जनपद में अलग-अलग जगह मांग के अनुसार इनकी सप्लाई कर देते है। अभियुक्तगण से विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा उक्त गिरोह में सम्मिलित अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास टीम द्वारा किए जा रहे है।

 

Advertisment
Latest Stories