Wednesday, November 29, 2023
Homeराजनीतिविन्ध्य में BJP को तगड़ा झटका, अभय मिश्रा कांग्रेस के साथ? जाने...

विन्ध्य में BJP को तगड़ा झटका, अभय मिश्रा कांग्रेस के साथ? जाने क्या है पूरी बात!

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही विंध्य क्षेत्र में दलबदल का सिलसिला जोर पकड़ लिया कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों में नेता अपने बेहतर भविष्य की तलाश में पार्टियां बदल रहे है वही हाल की बात करें तो सूर्य उदय के साथ सिद्धार्थ तिवारी ने कांग्रेस छोड़ी तो सूर्य डूबते ही अभय मिश्रा का भी बीजेपी से मोह भंग हो गया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को इस्तीफा भेज कर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया। बता दे की 2008 में अस्तित्व में आई सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से पहली बार भाजपा की टिकट से अभय मिश्रा विधायक बने थे।

अभय मिश्रा ने BJP छोड़कर रीवा विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर बीजेपी के विरूद्ध चुनाव लड़ा

तो वही 2013 में उनकी पत्नी पुनः भाजपा के टिकट से सेमरिया से ही विधायिका चुनी गई थी 2018 के चुनाव में अभय मिश्रा ने बीजेपी छोड़कर रीवा विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर बीजेपी के विरूद्ध चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसी साल 11 अगस्त को उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली थी बुधवार को ही विंध्य में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ तिवारी भी बीजेपी में शामिल हो गए विंध्य इलाके से स्व श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ तिवारी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़े: जानिए पंचमी के दिन कौन सी माता की पूजा करें? आइए जाने भगवती मां दुर्गा जी के पांचवे स्वरूप के बारे में!

सिद्धार्थ तिवारी को 2019 में कांग्रेस ने रीवा लोकसभा सीट से टिकट दिया था

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा और सीएम शिवराज ने उन्हें बीजेपी में शामिल किया सिद्धार्थ तिवारी को 2019 में कांग्रेस ने रीवा लोकसभा सीट से टिकट दिया था लेकिन वो अपना पहला चुनाव ही नहीं जीत पाए थे। अभय मिश्रा अभी कुछ दिनों पहले ही बीजेपी की सदस्यता ली थी, उस समय उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस की रीति-नीति उन्हें अच्छी नहीं लगती है हालांकि उन्होंने यह भी दावा किया था कि उन्हें टिकट के लिए पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस, कमलनाथ द्वारा इशारा किया गया था इसके बावजूद वह भाजपा की सदस्यता ले लिये थे।

पूर्व विधायक नीलम मिश्रा भी भाजपा में आ गई थी

सदस्यता के दौरान उनकी पत्नी व पूर्व विधायक नीलम मिश्रा भी भाजपा में आ गई थी जिसे लेकर अटकलें लगाई जा रहीं थी कि सेमरिया विधानसभा में चेहरे का बदलाव होगा। उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा कि मैंने एक महीने पहले ही बीजेपी की सदस्यता ली थी लेकिन मुझे पार्टी नेतृत्व की ओर से वादा खिलाफी दिख रही है मेरी पत्नी नीलम मिश्रा बीजेपी से टिकट नहीं लेना चाहतीं और सेमरिया की जनता मुझे सिर्फ कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर देखना चाहती है अभय मिश्रा ने लिखा सेमरिया की जनता कांग्रेस को वोट देने का मन बना चुकी है।

यह भी पढ़े: अब विंध्य को साधने के लिए क्या करेगी कांग्रेस? एमपी में नेताओं की बगावत थमने का नाम नहीं ले रही!

बीजेपी की अभी 5वीं सूची जारी नहीं हुई है

दमदार प्रत्याशी के तौर पर मुझे देख रही है। तो वही आपको बता दे की बीजेपी की अभी 5वीं सूची जारी नहीं हुई है बावजूद इसके पूर्व विधायक अभय मिश्रा ने मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए बीजेपी को अलविदा कह दिया है अभय मिश्रा के इस्तीफे के बाद सेमरिया विधानसभा की सियासत गरमा गई है खैर अब देखना यह दिलचस्प होगा की वो किस पार्टी को ज्वाइन करेंगे। कयास लगाए जा रहे है कि वो जल्द ही कांग्रेस का हाथ थाम लेंगे।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular