विराट कोहली की भाभी अपनी ख़ूबसूरती से देती है Aishwarya और Malaika को टक्कर ,अपनी अदाओं से मोह लेती है सबका दिल, टीम इंडिया की ‘रनमशीन’ विराट कोहली किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. मैदान पर टीम इंडिया को जीत दिलाने में माहिर विराट कोहली स्टाइल के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं. उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. लेकिन विराट कोहली के परिवार में मां के अलावा एक बड़े भाई और भाभी भी हैं.
हम आपको बता दे की उनके भाई का नाम विकास कोहली है और भाभी का नाम है चेतना कोहली. चेतना कोहली स्टाइल के मामले में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं और स्टाइल में अनुष्का शर्मा को भी टक्कर देती हैं. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं।

विराट कोहली की भाभी अपनी ख़ूबसूरती से देती है Aishwarya और Malaika को टक्कर ,अपनी अदाओं से मोह लेती है सबका दिल
हम आपको बता दे की चेतना की शादी कुछ साल पहले विराट के भाई विकास से हुई थी. विराट की तरह विकास कोहली भी स्मार्ट और हैंडसम हैं. काफी ज्यादा घुल मिलकर रहते है विराट और विकास। कुछ साल पहले ही उनके भाई की शादी हुई, उनकी भाभी की खूबसूरती के आगे अनुष्का शर्मा भी फीकी पड़ेगी। देखे उनकी कुछ तस्वीरें।

विराट कोहली की भाभी अपनी ख़ूबसूरती से देती है Aishwarya और Malaika को टक्कर , विराट और चेतना का देवर-भाभी का रिश्ता बेहद क्यूट है. लेकिन विराट कोहली क्रिकेट में इतने व्यस्त रहते हैं कि देवर और भाभी खास मौकों पर ही साथ नजर आते हैं. खास मौके पर ही साथ नजर आती है विराट कोहली की भाभी, चेतना एक हाउसवाइफ है और वह सोशल मीडिया से काफी दूर रहती है, जिसकी वजह से उन्हें देख पाना मुश्किल हो जाता है।
चेतना कोहली सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहती हैं और उनकी ज्यादातर फोटोज पति विकास के साथ ही हैं.आज हम आपके लिए लेकर आये है उनकी कुछ खास तस्वीरें जिसे देख आप भी बोलोगे इन्हे तो बॉलीवुड में काम करना चाहिए।