विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की एक बैठक देवगढ़ मुरैना में आयोजित हुई।
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की बैठक देवगढ़ मुरैना में आयोजित हुई। बैठक का आयोजन शौर्य जागरण यात्रा के संबंध में किया गया। बैठक का संचालन जिला संयोजक सुनील सिकरवार एव गौसेवक सुमित सिकरवार ने किया

बैठक का आयोजन शौर्य जागरण यात्रा के संबंध में किया गया।
इसमें बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा को अंतिम रूप दिया गया. जो यात्रा 09 सितंबर को टाउन हॉल जीवाजी गंज मुरैना समय – प्रातः 10 : 00 बजे से निकाली जाएगी. इसकी थीम भी सामाजिक समरसता रखी गई हैयात्रा का आरंभ टाउन हॉल जीवाजी गंज मुरैना से होगा
ओरण, गोचर की सुरक्षा को अपना कर्तव्य समझे, हिंदुत्व के भाव का जागरण करना . बजरंग दल जिला सयोजक अनिल सिकरवार जी ने बताए यह यात्रा टाउन हॉल जीवाजी गंज से आरंभ होना गर्व की बात है.