Tuesday, October 3, 2023
Homeमनोरंजनविवाह फिल्म की मासूम और चुलबुली सी दिखने वाली चुटकी हो गई...

विवाह फिल्म की मासूम और चुलबुली सी दिखने वाली चुटकी हो गई है बेहद हॉट और खूबसूरत, देखें दिलजलाने वाली तस्वीरें

Amrita Prakash: विवाह फिल्म की मासूम और चुलबुली सी दिखने वाली चुटकी हो गई है बेहद हॉट और खूबसूरत, देखें दिलजलाने वाली तस्वीरें, कई ऐसे छोटे सितारे फिल्मों में अपनी छोटी भूमिका से ही लोगों के जेहन में लंबे समय तक बस चुके हैं। बॉलीवुड के कुछ उन्ही कलाकारों में नाम शामिल होता है।

यह भी पढ़े: बैंगन खाने का नहीं करता मन तो आज ही ट्राई करें बैंगन भाजा स्वाद ऐसा की सालों रहेगा याद, देखें रेसिपी

अमृता प्रकाश

छुटकी की वायरल तस्वीरों ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! विवाह फिल्म में निभाया  था शाहिद कपूर की साली का रोल - Times Bull

अमृता प्रकाश का जिन्होंने फिल्म विवाह में इतनी शानदार अदाकारी दिखाई थी कि हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आया था। फिल्म विवाह में अमृता प्रकाश ने शाहिद कपूर की साली का किरदार निभाया था। आइए जानते है की अब अमृता प्रकाश कितनी बड़ी हो गई है।

अमृता प्रकाश बेहद खूबसूरत हो गई है

Remember Amrita Prakash, who played Shahid Kapoor's sister-in-law in Vivah?  Her transformation will leave you jaw-dropped | Hindi Movie News - Times of  India

विवाह फिल्म शायद ही ऐसा कोई होगा जिसने ना देखीं हो। फिल्म विवाह की छुटकी तो आप सभी को याद ही होगी। बता दें कि इस फिल्म में छुटकी का किरदार अमृता प्रकाश ने निभाया था। अमृता प्रकाश ने इस फिल्म में अपने क्यूट और भोलेपन अंदाज से लोगों का दिल जीता था। अमृता प्रकाश ने इस फिल्म में अमृता राव की बहन और शाहिद कपूर की साली का किरदार निभाया था। इस फिल्म में अमृता प्रकाश का नाम छुटकी था। अमृता प्रकाश अब दिखने में बेहद खूबसूरत हो गई है।

यह भी पढ़े: इट का जवाब पत्थर से देती है Celerio, माइलेज भी है जोरदार और फीचर्स तो है बवाल, देखें इंजन

अमृता 17 सालों में पूरी तरह बदल चुकी है

विवाह' में शाहिद कपूर की साली बनी थीं अमृता प्रकाश, बोल्ड ट्रांसफॉर्मेशन ने  उड़ाए सबके होश, देखिए ग्लैमरस तस्वीरें-actress amrita prakash who played  chhoti in ...

अमृता का विवाह फिल्म का लुक और आज का लुक बिल्कुल अलग है। उस समय जिस किसी ने अमृता को देखा था वह आज के समय का नया लुक देख हैरान हो गया है। हर किसी का अमृता प्रकाश को देखकर यही कहना है कि इन 17 सालों में इस अभिनेत्री का लुक पूरी तरह से बदल गया है और अब वह इतनी खूबसूरत हो चुकी है कि बॉलीवुड की किसी भी फिल्म को अकेले सुपरहिट करवा सकती है। ऐसी उम्मीद है की यह बहुत जल्द ही यह नई फिल्म में एंट्री मार सकती है। अमृता अपनी खूबसूरती से कइयों को घायल करती है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular