जापान की महिला को भाया राजस्थान

Credit- All pic by Instagram

जापान के टोक्यो में रहने वाली एक युवती राजस्थान को विदेश में प्रमोट कर रही है.

उसने अपना नाम तक बदल लिया है और राजस्थान को वह अपना दूसरा घर मानती हैं.

मधु कालबेलिया नृत्य व राजपूती घूमर नृत्य की जानकार हैं और पारम्परिक राजस्थानी गीत भी गा रही हैं.

मधु ने बताया कि 11 साल पहले एक फिल्म में कालबेलिया डांस देखकर वह खुद को रोने से रोक ही नही पाईं,

मधु बताती हैं कि 2015 के बाद से उन्होंने खुद सिखने के साथ-साथ टोक्यो में सिखाना भी शुरू किया. वर्तमान में उनके 20 स्टूडेंट है,

 जापान से होने के बावजूद मधु अच्छी हिंदी बोलती हैं.

मियामी को राजस्थान का पहनावा, भोजन, नृत्य, फॉक गीत इतने पंसद आए की मियामी को इन सबके साथ रहने की ललक पैदा हो गई.

मधु जापान में राजस्थानी संस्कृति को प्रमोट कर रही हैं - जापान की मियामी अपना गुरु राजस्थान की मशहूर कलाकार आशा सपेरा को मानती हैं, उनसे सीखकर मधु जापान में लोगों को नृत्य सिखाती है.

– मधु जापान के भारतीय दूतावास के आयोजन में या राजस्थान की संस्कृति को पसंद करने वाले लोगों के आयोजन में परफोर्म करती है.