5 पौधे देते है घर में सांपो को आमंत्रण

5 पौधे देते है घर में सांपो को आमंत्रण

कुछ ऐसे पेड़-पौधे होते हैं जो सांपों को अपनी ओर खींचते हैं

अगर आप इन्हें अपने आंगन में लगाते हैं तो सांप वहां अपना डेरा डाल सकते हैं 

आज हम आपको ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में जानकारी देते हैं  

चमेली का पौधा (Jasmine plant) : ऐसा माना जाता है कि चमेली की लताओं वाले पौधों के पास सांप रहने की ज्यादा संभावना होती है 

नींबू का पेड़ (Lemon Tree) : नींबू के पेड़ या किसी भी खट्टे के पेड़ के आस-पास चूहे और छोटे-मोटे कीड़े रहते हैं, यही कारण है कि सांप भी नींबू के पेड़ के आसपास घूमते रहते हैं 

सरव का पेड़ (Cypress plant) :  सांप इसमें छिपकर कीड़े-मकोड़ों और मकड़ियों का शिकार करते हैं. घर के पास ये पेड़ लगाना खतरे वाला हो सकता है.

अनार का पेड़ (Pomegranate plant) : आपको जानकर हैरानी होगी कि अनार के पेड़ों के पास सांप डेरा डालते हैं. ऐसे में भूल से भी अपने घर में ये पौधा न लगाएं.

क्लोवर प्लांट- जमीन से सटे होने के कारण सांप इसके नीचे आसानी से छिपकर आराम फरमाते हैं. 

चंदन का पेड़- कुछ पेड़ सांपों के लिए घर और भोजन का मुख्य स्रोत होते हैं. उन पेड़ों पर अधिक रहना पसंद करते हैं 

आपको जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट कर बताये