Advertisment

क्या है लखपति दीदी योजना, जिसमें 3 करोड़ महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार

author-image
By Shivam Thakur
New Update
लखपति दीदी योजना

Lakhpati Didi Scheme: कल यानि गुरुवार, 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में अंतरिम बजट पेस किया गया था। इस बजट के अंदर कई योजनाओ के बारे में बात की गई जिसमे महिलाओ के लिए बनाई गई कई मुख्य योजनाए भी शामिल थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला केंद्रित योजनाओ पर खास प्रकाश डालते हुए उन्होंने यह घोषणा की की इस अंतरिम बजट के द्वारा लखपति दीदी योजना के अंदर बदलाव करके लाभार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी ।

Advertisment
publive-image

लाभार्थियों की संख्या को 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ किया जाएगा। उन्हों ने बताया की अब तक इस योजन से करीब एक लाख महिलाएं जुड़ का इसका लाभ उठा पा रहे थी और इस योजना की मदद से कई महिलाओं के जिंदगी में काफी बदलाव आए है। यह बदलाव को देखते हुए इस योजना को आगे बढ़ाकर और महिलाओं के इसका लाभ मोह्या करवाने के लिए यह फैसला लिया गया है।

क्या है लखपति दीदी योजना?

Advertisment

केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा भारत की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए यह पहल की शुरूआत की गई थी। 15 अगस्त 2023 को लाल किले से अपने भाषण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने इस योजना का जिक्र किया था। इस योजना के जरिए महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए टेक्निकल ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वे सालाना एक लाख रुपये से ज्यादा कमा सकें। इसके लिए कई अन्य प्रयास भी किया जा रहे हैं। इसके योजना के तहत महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन उपलब्ध कराए जाते हैं।

ये भी पढ़िए: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के कारण आदिवासी संगठनों का फूटा गुस्सा, आज झारखण्ड बंद का किया ऐलान

publive-image
Advertisment

15 अगस्त 2023 को पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि देश में 10 करोड़ महिलाएं ऐसी हैं जो स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रशिक्षित करना और उन्हें प्रति परिवार कम से कम एक लाख रुपये प्रति वर्ष की आय कमाने में मदद करने के लिए कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है। उन्हें इसके संचालन और मरम्मत की ट्रेनिंग भी जाती है।

लखपति दीदी योजना के लिए इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

· आधार कार्ड,
· पैन कार्ड,
· आय प्रमाण पत्र,
· निवास प्रमाण पत्र,
· बैंक खाते का विवरण,
· रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर,
· ईमेल आईडी,
· पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Advertisment
Latest Stories