WhatsApp पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, जालसाजों ने ढूंढा ठगी का नया तरीका, पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर अकाउंट खाली। आज के दौर में युवा महंगाई और बेरोजगारी की दोहरी मार झेल रहे है। इसलिए न चाहते हुए भी कई बार ठगी और साइबर फ्रॉड का शिकार बन जाते है। प्रशासन द्वारा लगातार साइबर ठगी को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है इसलिए ठग भी आय दिन फ्रॉड करने के नए नए तरीके खोजते रहते है। WhatsApp पर मिला जॉब ऑफर कर सकता है अकाउंट खाली।
WhatsApp पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
हालही में मुंबई से ठगी का एक चौकाने वाला मामला सामने आया, जहाँ एक फुटबॉल कोच को वॉट्सऐप पर मिला जॉब ऑफर बहुत महंगा पड़ गया। दिन रात मेहनत करके कमाएं उनके करीब 10 लाख रुपये ठग के हाथ भेंट चढ़ गए। इसलिए हमारी आपसे गुजारिश है WhatsApp पर मिले किसी भी जॉब ऑफर की पूरी तरह जाँच पड़ताल किया बिना भरोसा न करें।
यह भी पढ़े :-Joshimath landslide: जोशीमठ में इमारत ढहने से मचा हड़कंप, मलबे में दबी कई मासूम जाने