xiaomi अब मोबाइल के साथ कार भी बेचने को तैयार, जल्द लांच करेगी अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार, फैंटास्टिक लुक देख आप भी हो जाओगे घायल

0
320

Xiaomi स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनियों में से एक है, मार्केट में xiaomi ने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन उतारे है पर हाल ही में कुछ चौकाने वाली खबर सामने आयी है जिसमे इस कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में उतारने का फैसला किया है. ऑटोमोबाइल मार्केट में xiaomi कंपनी की इलेक्ट्रिक कार की खूब सुर्खिया बटोर रही है. इस जबरदस्त मॉडल का नाम Xiaomi SU7 है. ऐसे कयास लगाए जा रहे है इलेक्ट्रिक मार्केट में xiaomi कंपनी की शानदार कार SU7 अपना जलवा बिखेरेगी ऐसी उम्मीद है 2024 की पहली छमाही में इस कार को लॉन्च किया जायेगा SU7 की तस्वीरें एक चीनी सरकारी नियामक एजेंसी के माध्यम से आगे आई है . इस दमदार कार का लुक और डिजाइन बहुत ही आकर्षक है।

यह भी पढ़िए :- TVS की धांसू बाइक ने मार्केट में मचाया धमाल, पॉवर फुल इंजन के साथ मिलता है शानदार माइलेज, जाने कीमत

कंपनी के कहे अनुसार अपने पहले इलेक्ट्रिक कार को बनाने में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री होल्डिंग कंपनी (BAIC) को शामिल किया है दोनों के मेल जोल से ऐसा लग रहा है एक बढ़िया और सफल कदम Xiaomi ने उठाया है और यह सफलता पूर्वक पूरा हो सकता है BAIC भी अपने एक्सपीरिएंस से इस चैन आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगी SU7 एक स्पोर्टी और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ दिखाई देता है. इसमें एक लंबी और सपाट छत, एक तेज ग्रिल और एक आकर्षक टेललाइट डिजाइन है

Xiaomi ग्रुप के पार्टनर लू वेइबिंग ने दी जानकारी

Xiaomi ग्रुप के पार्टनर और अध्यक्ष लू वेइबिंग ने हाल ही में Xiaomi Auto की उन्नति और अगले कदम पर कुछ जानकारी दी. जिसके हिसाब से अंदाजा लगाया जा रहा है की Xiaomi सभी पहलुओं को सुलझा चुकी है और जल्द ही इसमें सफ़लता भी हासिल करेगी

यह भी पढ़िए :- युवाओं के दिलों की धड़कन बड़ा रही Yamaha की नई बाइक, स्टैण्डर्ड फीचर्स और Stylish लुक के साथ देखिए कीमत

Xiaomi SU7 का शानदार लुक और जबरदस्त डिजाइन

SU7 के फैंटास्टिक लुक की अगर हम बात करे तो इसमें सामने की ओर एक बंद ग्रिल और तेज हेडलाइट मॉड्यूल है. यह एक विशिष्ट डिजाइन बेहतरीन और शानदार डिज़ाइन है जो SU7 को अन्य EV के मुकाबले अलग बनाते है. कार के बैक साइड पर “Xiaomi” लोगो निचले बाएं हिस्से में लगाया गया है. इसके अतिरिक्त आकर्षक निरंतर टेललाइट्स हैं इन शानदार तरीको से SU7 को डिजाइन कर बेहतरीन लुक दिया है उम्मीद लगाई जा रही है यह कार मार्केट में आते ही धम्माल मचाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here