Wednesday, November 29, 2023
HomeऑटोमोबाइलXuv 700 का गेम ख़त्म कर देंगी Tata Safari Facelift, कातिलाना फीचर्स...

Xuv 700 का गेम ख़त्म कर देंगी Tata Safari Facelift, कातिलाना फीचर्स और चार्मिंग लुक से मार्केट में बिखेरेंगी अपना जलवा

Xuv 700 का गेम ख़त्म कर देंगी Tata Safari Facelift, कातिलाना फीचर्स और चार्मिंग लुक से मार्केट में बिखेरेंगी अपना जलवा जैसे आप सभी जानते है आज की इस दुनिया में कार लेना कोन पसंद नहीं करताअभी के समय ऑटोमोबाइल निर्माता कम्पनिया अपने पुराने suv को अपडेट कर के मार्केट में ला रही है इसी के साथ वो इसमें बड़े बड़े बदलाव भी कर रही है. सभी कम्पनिया एक दूसरे को टक्कर देते नजर आ रही है ऐसे में पुरानी यादे ताजा करने के लिए ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स, अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कारों नेक्सन, हैरियर और सफारी को बड़े अपडेट के साथ फेसलिफ्ट वर्जन में लॉन्च करने वाली है. इन तीनों नई एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. नई स्पाई तस्वीरों से टाटा सफारी फेसलिफ्ट के अपडेटेड डिजाइन और इंटीरियर के बारे में कुछ जानकारियां मिली हैं

यह भी पढ़िए-Post Office में निकली भर्तीयो की भरमार बिना एग्जाम डायरेक्ट सेलक्शन, कोई आवेदन फीस नहीं जानिए क्या है प्रोसेस

Tata Safari Facelift में मिलेंगे ताबड़तोड़ फीचर्स

अगर बात इसके फीचर्स की करे तो आपको बता दे की जानकारी के मुताबिक नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट में 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित की गई टाटा हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट के कुछ स्टाइल एलिमेंट्स को शामिल किया जाएगा. यह एसयूवी एक पूरी तरह से अपडेट्स फ्रंट प्रोफाइल के साथ आएगी. इसमें एक स्प्लिट एलईडी हेडलैंप सेटअप और फुल विड्थ एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप देखने को मिलेगा. इसमें निचले बम्पर पर वर्टिकल शेप के हेडलैम्प क्लस्टर है. होराइजेंटल स्लैट्स के साथ एक नई ग्रिल और नए डिजाइन हाइलाइट्स को एडजस्ट करने के लिए बम्पर को पूरी तरह से अपडेट किया गया है. नए अलॉय व्हील्स को छोड़कर, बाकी का साइड प्रोफाइल समान रहेगा. इसके रियर प्रोफाइल में कनेक्टेड एलईडी टेल-लैंप, नया टेलगेट और एक अपडेटेड रियर बम्पर मिलने की उम्मीद है.

Tata Safari Facelift का कातिलाना लुक

डिजाइन की बात करे तो एक्सटीरियर के साथ साथ इसके इंटीरियर में भी कई बड़े बदलाव मिलने की उम्मीद है. इसमें नए डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ नया डैशबोर्ड लेआउट मिल सकता है. साथ ही सेंट्रल कंसोल में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा. इस एसयूवी में एक नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलने की संभावना है, जो कि नई नेक्सन और कर्व एसयूवी कूप में भी मिलने की संभावना है. 

Xuv 700 का गेम ख़त्म कर देंगी Tata Safari Facelift, कातिलाना फीचर्स और चार्मिंग लुक से मार्केट में बिखेरेंगी अपना जलवा

Tata Safari Facelift में मिलेंगा दमदार इंजन

अब बात इस Tata Safari Facelift के इंजन की करे तो नई सफारी में मौजूदा 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन को बरकरार रखा जाएगा. यह इंजन 170bhp की पॉवर और 350Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक का विकल्प मिलता है. साथ ही इसमें एक नया 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है. जो 170bhp की पॉवर और 280 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इसमें डुअल-क्लच ऑटोमैटिक या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का विकल्प मिल सकता है. 

यह भी पढ़िए-देश में तभाही मचा देंगी ये RAM CAR, कंटाप फीचर्स और कातिलाना लुक से दूसरी कारो को करेंगी टिरिरि पो

Tata Safari Facelift की कीमत और लॉन्चिंग

लॉन्च की बात करे तो जानकारी के मुताबिक नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट को इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत 16 लाख रुपये से 26 लाख रुपये के बीच हो सकती है. यह संभावित है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular