मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है ऐसे में प्रदेश भर में चुनावी गतिविधियों की खूब हल चल सुनाई दे रही है कोई नेता पार्टी बदल रहा है तो कोई अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावत कर रहा है ,, ऐसे में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को लेकर इस चुनावी माहौल में काफी लम्बे समय से ऐसी अटकले लगाई जा रही थी की वह अब शिवपुरी के चुनाव नहीं लड़ेगी ,,, ऐसा कहा जा रहा था की खेल मंत्री सीट बदलने पर विचार रही है लेकिन अभी हाल ही शिवपुरी दौरे पर रही यशोधरा राजे ने सभी अटकलों को ख़ारिज करते हुए साफ तौर पर कह दिया है की वह शिवपुरी से ही चुनाव लड़ेगी ,, उन्होंने कहा की मैं अस्थाई नहीं,,स्थाई हूं। राजे ने कहा की सामने कोई भी चुनाव लडने आए,, सबका स्वागत है और जो अटकलें लगाते हैं पहले उनसे ही पूछना चाहिए कि यह रूमर कहां से आ रही है, जिसने रूमर उठाया हैं, उसकी शिवपुरी सीट पर नजर है .”
यह भी पढ़े –हजारी निम्बू की खेती शुरू करें वो भी कम लागत में और कमाए लाखों का मुनाफा, जाने खेती का तरीका
खेल मंत्री ने दो टूक लहजे में दिया जवाब
दरअसल खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर शिवपुरी आईं हुईं थीं, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया. पत्रकारों ने जब खेल मंत्री से पूछा ,, कि कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आ गए हैं और वे शिवपुरी से आपके खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं. इस सवाल का जबाब देते हुए खेल मंत्री ने दो टूक लहजे में कहा कि “नो प्रॉब्लम, स्वागत है, ये लोकतंत्र है. आज जनता से भी दस लोग भी चुनाव लड़ने के लिए आ सकते है . लोकतंत्र में चुनाव उपचुनाव नगर पालिका चुनाव सहित अन्य कोई भी चुनाव कहीं से भी लड़ सकता है.
शिवपुरी दौरे के जरिये यशोधरा ने किया कई विकास कार्य का उद्घाटन
जानकारी के लिए बता दे राजे ने ठकुरपुरा में 25 लाख की लागत से बने संजीवनी क्लीनिक का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने बायपास रोड पर बने तीर्थ यात्री सेवा सदन का लोकार्पण भी किया। आपको बताते चलते है मंत्री राजे चार बार विधानसभा और दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं। अब देखना ये होगा की हार बार की तरह क्या इस बार भी विधानसभा चुनाव में भी राजे का सिक्का चल पायेगा या नहीं ?
यह भी पढ़े – पंच को अपने पंजे से चिर फाड़ कर रख देगी Alto 800, भक्कम फीचर्स के साथ बेमिशाल है इसका डिजाइन, देखें कीमत