Kundru Farming: ये साधारण-सी सब्जी बदल देगी आपकी किस्मत, कुंदरू की खेती से पाएं लाखों का मुनाफा, कुंदरू एक ऐसी सब्जी है जिसे एक बार लगाने के बाद इसकी बेल 4-5 साल तक फल देती है। इसके बेल करीब 3 से 5 मीटर तक लंबी होती है और यह झाड़ी के सहारे फैलती है।
पहले कुंदरू की खेती एशिया और अफ्रीका के कुछ ही देशों में होती थी लेकिन अब सभी देशों में अलग अलग नाम से इसकी खेती की जाने लगी है। बोचहां प्रखंड अंतर्गत सरफुद्दीनपुर पंचायत स्थित चखेलाल गांव के प्रगतिशील किसान राजू कुमार चौधरी महज 1 एकड़ में कुंदरू की खेती कर सालाना 20 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें :-अगर आपके पास भी है 1 रुपये पुराना का नोट तो आपकी किस्मत बदल सकती है, जानिए कैसे
राजू एन-7 किस्म के कुंदरू की खेती करते हैं.

हम आपको बता दे की राजू ने कहा कि कम जमीन वाले किसानों के लिए भी कुंदरू एक अच्छा विकल्प है. यह एक नकदी फसल है और कुंदरी का किसान हर चार दिन में आय अर्जित कर सकता है। राजू ने बताया कि खेत में लगा कुंदरू का बीज अलग है. इस बीज का नाम एन-7 है. यह बीज विशेष तौर पर बंगाल से मंगाया गया है. इसकी खासियत यह है कि आम कुंदरू के बीजों की तुलना में इसका उत्पादन अधिक होता है और यह स्वाद में भी बेहतर होता है.
Kundru Farming: ये साधारण-सी सब्जी बदल देगी आपकी किस्मत, कुंदरू की खेती से पाएं लाखों का मुनाफा
राजू ने बताया कि यहां मिलने वाले पारंपरिक बीजों का उत्पादन उतना अच्छा नहीं है, लेकिन बंगाल के इस बीज से कुंदरू की अच्छी पैदावार हो रही है. अगर कोई किसान कुंदरू की खेती करना चाहता है तो उसे बीज की चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरफुद्दीनपुर पंचायत के चखेलाल गांव स्थित उनकी दुकान से कोई भी किसान बीज ले सकता है.
राजू कम लागत में बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं.

हम आपको बता दे की राजू ने बताया कि कुंदरू एक चढ़ने वाली सब्जी है. इसलिए अपना पक्ष रखना एक अहम हिस्सा है. कुंदरू के बीजों को पके बांस से स्टैंड बनाकर लगाया जा सकता है, जिसमें अधिक रखरखाव की आवश्यकता नहीं होती है, समय पर दवा का छिड़काव करके किसान कुंदरू से अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं। किसान महज एक कट्ठा जमीन में कुंदरू की खेती कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :-Iphone की बोलती बंद करने आया Realme का 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में दमदार फोटू क़्वालिटी देख लड़कियां हो गई दीवानी
ये साधारण-सी सब्जी बदल देगी आपकी किस्मत, कुंदरू की खेती से पाएं लाखों का मुनाफा,हर चौथे दिन एक कट्ठा में एक क्विंटल कुंदरू निकलता है। इस हिसाब से एक किसान एक साल में 70 से 80 क्विंटल कुंदरू का उत्पादन कर सकता है. जिसकी बाजार कीमत 1.50 लाख रुपये से अधिक है. राजू ने बताया कि एक एकड़ में कुंदरू लगाया है. जिससे उनकी सालाना कमाई करीब 20 से 25 लाख रुपये है.