Tuesday, November 28, 2023
Homeमुख्य खबरेंयोगी के मंच से दायमा ने क्या कहा था? आइए जानते है...

योगी के मंच से दायमा ने क्या कहा था? आइए जानते है आखिर है क्या है यह पूरा माजरा!

जोश-जोश में राजस्थान बीजेपी के नेता को विवादित भाषण देना महंगा पड़ गया अब पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है विधानसभा चुनाव के बीच अनुशासन समिति ने बीजेपी नेता संदीप दायमा को पार्टी ने बाहर कर दिया है संदीप दायमा ने तिजारा विधानसभा में बीते दिनों एक रैली के दौरान गुरुद्वारों और मस्जिदों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। संदीप दायमा ने मंच पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में जोशीला भाषण देते हुए धार्मिक मामले में विवादित बयान दे दिया था। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद अब बीजेपी की अनुशासन समिति ने संदीप दायमा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

बीजेपी नेता संदीप दायमा ने नामांकन रैली के दौरान सभा को किया संबोधित

इसकी पुष्टि बीजेपी की राजस्थान अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने की है बीजेपी नेता संदीप दायमा ने तिजारा विधानसभा में बाबा बालक नाथ की नामांकन रैली के दौरान सभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि मस्जिद और गुरुद्वारा एक नासूर बन गए हैं और उन्हें उखाड़ दिया जाना चाहिए इस रैली में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। जिस पर सिख समाज न कड़ी आपत्ति जताकर कार्रवाई करने की मांग की थी। इस बयान के बाद दायमा के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी बयान के बाद बीजेपी की अनुशासन समिति भी हरकत में आई।

यह भी पढ़े: कैसे टूटी सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला की जोड़ी? आइए जानते हैं इनके अलग होने की वजह!

सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर दायमा ने भी माफी मांगी

और दायमा को पार्टी से रुखसत कर दिया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर इस बयान पर दायमा ने भी माफी मांगी उन्होंने कहा कि मैं हाथ जोड़कर सिख समाज से माफी मांगता हूं मुझे पता नहीं चला कि ये गलती कैसे हो गई मैं सोच भी नहीं सकता मैं उस सिख समुदाय के लिए गलती कर सकता हूं। जिसने हमेशा हिंदू और सनातन धर्म की रक्षा की है। हालांकि सिख समाज ने दायमा के लिए कोई रियायत नहीं की संदीप दायमा की तरफ से सोशल मीडिया पर सिख समाज से माफी मांगने लेने के बाद भी शिरोमणि गुरु द्वारा प्रबंधक कमेटी ने सोशल मीडिया X पर उन पर करारा वार किया।

यह भी पढ़े: MP की राजनीति की शोले के कौन-कौन किरदार? सियासी महारथी एक दूसरे को घेर रहे हैं!

सिख समाज ने कहा कि माफी मांगने पर बीजेपी नेता को भी शर्म आनी चाहिए

जिसमें कमेटी की तरफ से मस्जिद के लिए भी दिए बयान को लेकर सिख समाज ने निंदा की पोस्ट में कहा गया है कि माफी मांगने पर बीजेपी नेता को भी शर्म आनी चाहिए। क्योंकि मुसलमान के धार्मिक स्थलों के खिलाफ बोलना भी गुरुद्वारा जितना ही निंदनीय है।संदीप दायमा की तरफ से दिए गये बयान को लेकर जमकर बवाल मच हुआ है पंजाब बीजेपी के नेता दायमा पर सख्त कार्रवाई की बात कह रहे हैं पंजाब की बीजेपी महिला मोर्चा की प्रमुख जय इंद्र कौर ने चंडीगढ़ पुलिस थाने में संदीप दायमा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी दायमा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular