Advertisment

युवाओ की दिलरुबा TVS Apache को ख़रीदे मात्र 15 हजार में, मिलते है भनभनाते फीचर्स और कंटाप माइलेज ऐसे होगा खरीदना देखे

ख़रीदे मात्र 15 हजार में
New Update

TVS Apache RTR 160- युवाओ की दिलरुबा TVS Apache को ख़रीदे मात्र 15 हजार में, मिलते है भनभनाते फीचर्स और कंटाप माइलेज आप आज के समय में कोई भी गाड़ी आसानी से खरीद सकते है चाहे पैसे हो या नहीं। जी हां आज कई फाइनेंस कंपनी है जो आपको गाड़ी खरीदने के अच्छा फाइनेंस प्लान देती है। कुछ ही पैसे जमा कर आप गाड़ी को अपना बना सकते है। आज हम आपको TVS Apache के बारे में बताने जा रहे है। जिसे फाइनेंस कर आप 15 हजार रुपये देकर अपना बना सकते हो।

Advertisment

यह भी पढ़िए-महज ₹7999 में ख़रीदे Realme का यह तगड़ा स्मार्टफोन, ब्रांडेड फीचर्स और लाजवाब कैमरा क्वालिटी से जित रहा सभी के दिल

TVS Apache RTR 160 का दमदार इंजन

TVS Apache RTR 160 में आपको शक्तिशाली इंजन देखने मिलता है। इस बाइक में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 159.7 सीसी का इंजन लगाया है। यह इंजन 16.04 पीएस की पावर और 13.85 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है।

Advertisment
publive-image

TVS Apache RTR 160 का कंटाप माइलेज

TVS Apache RTR 160 की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्पोर्ट्स बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित की गई है।

Advertisment
publive-image

TVS Apache RTR 160 के भनभनाते फीचर्स

TVS Apache RTR 160 में आपको बहुत से नए फीचर्स देखने मिलते है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, तीन राइडिंग मोड (रेन, स्पोर्ट्स, अर्बन), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएल, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

publive-image

TVS Apache RTR 160 की कीमत

TVS Apache RTR 160 की शुरुआती कीमत 1,26,120 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने के बाद 1,47,020 रुपये हो जाती है। इस बाइक में आपको और भी मॉडल देखने मिल जाते है। जिनका लुक में शानदार दिया गया है।

publive-image

TVS Apache RTR 160 का EMI प्लान

अगर आपके पास पैसे नहीं है और आपको बाइक खरीदना ही है तो कोई चिंता की बात नहीं आप सिर्फ 15 हजार रूपये लेकर आ जाए और TVS Apache RTR 160 को अपने घर ले जाये। फाइनेंस कंपनी आपको शानदार प्लान बताती है। आप अपने बजट के हिसाब से प्लान के सकते हो।

यह भी पढ़िए-Alto का चार्मिंग लुक Creta को मारेगा तमाचा, कम कीमत में मिलेंगे टकाटक फीचर्स और 34kmpl का धाकड़ माइलेज

publive-image

ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 15 हजार रुपये का बजट है तो इस आधार पर बैंक 1,32,020 रुपये का लोन अमाउंट जारी कर सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर लागू होगी.लोन अमाउंट अप्रूव होने के बाद आपको 15 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले तीन साल (बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए तय की गई अवधि) तक हर महीने 4,241 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

#automobile #tvs apache rtr 160 #automobile update news #tvs apache rtr 160 2v 2023 #TVS Apache RTR 160 new #TVS Apache RTR 160 bike #TVS Apache RTR 160 kimt #automobile industry news #automobile news
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe