Saturday, September 30, 2023
Homeऑटोमोबाइलयुवाओ की दिलरुबा TVS Raider 125, अपने कतई जहर लुक से मार्केट...

युवाओ की दिलरुबा TVS Raider 125, अपने कतई जहर लुक से मार्केट में बिखेर रही है जलवा देखे कीमत और बेहतरीन फीचर्स

TVS Raider 125- युवाओ की दिलरुबा TVS Raider 125, अपने कतई जहर लुक से मार्केट में बिखेर रही है जलवा देखे कीमत और बेहतरीन फीचर्स पॉपुलर बाइक निर्माता टीवीएस कम्यूटर बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करने में लगी हुई है। टीवीएस कंपनी की सबसे धाकड़ बाइक TVS Raider 125 नए अपडेटेड फीचर्स के साथ मार्केट में तहलका मचा रही है। TVS Raider बाइक में अपडेटेड फीचर्स के साथ शानदार लुक भी मिलता है।

यह भी पढ़िए- Shine का बिस्कुट मुरा देंगा HF Deluxe का OSM लुक, झंन्नाट फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के साथ कम पैसो में करेंगी बम आवाज

TVS Raider 125 का शानदार लुक

लुक और डिज़ाइन की बात की जाये तो TVS Raider बाइक में सस्पेंशन सेटअप में एक टेलिस्कोपिक फोर्क अप फ्रंट देखने को मिलते है। जो पीछे की तरफ 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ आ जाते है। TVS Raider बाइक में ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए दोनों पहियों पर 130 mm ड्रम ब्रेक के साथ ऑप्शनल 240 mm डिस्क ब्रेक अप फ्रंट देखने को मिल सकते है। TVS Raider बाइक में बेहतरीन और स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाते है

युवाओ की दिलरुबा TVS Raider 125, अपने कतई जहर लुक से मार्केट में बिखेर रही है जलवा देखे कीमत और बेहतरीन फीचर्स

TVS Raider 125 के फीचर्स

TVS Raider के दमदार नए फीचर्स की बात करे तो TVS Raider बाइक में TFT स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस कमांड, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके साथ ही TVS Raider 125 बाइक में दो राइडिंग में इको और पावर मोड्स भी दिए है। इसके साथ ही टीवीएस राइडर बाइक में लो बैटरी और सर्विस रिमाइंडर, गियर-शिफ्ट और पोजिशन इंडिकेटर, टॉप-स्पीड रिकॉर्डर, वॉयस कंट्रोल, डिस्टेंस टू एम्प्टी और एवरेज फ्यूल इकोनॉमी जैसे धमाकेदार फीचर्स को देखने को मिलते है।

यह भी पढ़िए- मार्केट में कहर बरसाने TATA SUMO आ रही है नए अवतार में, फाडू लुक और झन्नाटेदार फीचर्स से Innova की बुझाएंगी बत्ती

TVS Raider 125 का इंजन

TVS Raider के ताबड़ तोड़ इंजन के बारे में बात करे तो TVS Raider 125 बाइक में रोबोट-स्टाइल का हेडलैम्प, शार्प एक्सटेंशन के साथ एक स्कल्प्ड फ्यूल टैंक और एक स्लीक टेल सेक्शन देखने को मिलता है। TVS Raider 125 बाइक में 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व इंजन इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 11.2 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। TVS Raider बाइक में इस इंजन को 5 -स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट के साथ देखने को मिलता है।

TVS Raider 125 का इन गाड़ियों से होगा मुकाबला

TVS Raider125 बाइक में दो कलर ऑप्शन दिए गए है। जिसमे विकेड ब्लैक और फेयरी येलो कलर के ऑप्शन शामिल है। नई TVS राइडर बाइक में SmartXonnect केवल विकेड ब्लैक और फेयरी येलो रंग में ही देखने को मिलती है। TVS Raider बाइक का अपडेटेड राइडर का भारतीय बाजार में हीरो ग्लैमर और हौंडा शाइन जैसी बाइक्स के साथ टक्कर देखने को मिलती है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular