Saturday, September 30, 2023
Homeऑटोमोबाइलयुवाओं के दिलरुबा Yamaha RX100 जल्द करेंगी नए अवतार में वापसी, धमाकेदार...

युवाओं के दिलरुबा Yamaha RX100 जल्द करेंगी नए अवतार में वापसी, धमाकेदार फीचर्स से बनेंगी मार्केट की शहजादी

Yamaha RX100 Relaunching: युवाओं के दिलरुबा Yamaha RX100 जल्द करेंगी नए अवतार में वापसी, धमाकेदार फीचर्स से बनेंगी मार्केट की शहजादी। भारतीय दोपहिया बाजार में यामाहा आरएक्स 100 एक ऐसा नाम है, जिसे शायद हर शख्स ने कभी न कभी सुना जरूर होगा. ज्यादातर लोग यामाहा आरएक्स 100 को जानते होंगे लेकिन बहुत से लोगों ने अब इस बाइक को बहुत दिनों ने देखा नहीं होगा क्योंकि यह बंद हो चुकी है. भारत में यामाह की इससे ज्यादा लोकप्रिय बाइक शायद ही कोई हो।

यह भी पढ़िए-TATA Punch के टापरे बगरा देंगी Alto 800, धमाकेदार फीचर्स

New Yamaha RX100 का दमदार इंजन

New Yamaha RX100 के ताबड़तोड़ इंजन की बात की जाये तो अगर Yamaha RX100 यदि मार्केट में वापस आती है तो इसमें बड़ा इंजन देखने मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस दिशा में विचार कर रही है. हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि कौन सा इंजन दिया जा सकता है. यामाहा के पास अभी 125 सीसी इंजन, 150 सीसी और 250 सीसी इंजन हैं. एक नया साउंड इसमें देखने मिलेंगा।

युवाओं के दिलरुबा Yamaha RX100 जल्द करेंगी नए अवतार में वापसी, धमाकेदार फीचर्स से बनेंगी मार्केट की शहजादी

यह भी पढ़िए-Creta को हलाल कर देंगा Maruti WagonR का चार्मिंग लुक

New Yamaha RX100 के धमाकेदार फीचर्स

बात की जाये New Yamaha RX100 के धमाकेदार फीचर्स की तो आपको बता दें कि कंपनी Yamaha ने अपनी RX100 को बड़े इंजन और एडवांस फीचर्स के साथ बाजार में पेश करने की घोषणा करके अपने यूजर्स को एक बड़ी खुशखबरी दी है। उनके मुताबिक, RX100 अपना मौजूदा नाम के साथ ही बाजार में आएगी। इसमें नई बड़े अपडेट आपको देखने मिलेंगे। इसमें आपको बहुत से डिजिटल फीचर्स देखने मिलेंगे।

New Yamaha RX100 की कीमत (संभावित)

बात करे New Yamaha RX100 Yamaha की संभावित कीमत की तो इस कंपनी ने अपनी इस आईकॉनिक गाड़ी को बढ़ती डिमांड के चलते जल्द ही पेश करेगी जहां हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपनी इस बाइक को 2023 के अंत या 2024 के शुरुआत में मार्केट में उतार सकती हैं। जहां इसकी कीमत की बात करें तो माध्यम बजट और बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी इसे 1 लाख की कीमत के आसपास लॉन्च कर सकती हैं।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular