Sunday, June 29, 2025

हनीमून मनाने शिलॉन्ग गए राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने करवाई हत्या, गाज़ीपुर में ढाबे पर मिली सोनम

इंदौर निवासी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी 23 मई 2025 को हनीमून मनाने शिलॉन्ग गए थे। लेकिन इस यात्रा का अंत एक दर्दनाक मोड़ पर हुआ। 2 जून को राजा की लाश एक खाई में मिली, जबकि सोनम लापता थी। इस मामले में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है सोनम यूपी के गाज़ीपुर में एक ढाबे पर जीवित मिली हैं।

यह भी पढ़िए :- Indian Railway : जबलपुर के मदन महल से रायपुर तक नई इंटरसिटी एक्सप्रेस शुरू, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

मेघालय पुलिस का बड़ा एक्शन

मेघालय पुलिस के डीजीपी आई नोंगरांग ने जानकारी दी कि राजा की हत्या के मामले में सोनम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि सोनम ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची और मध्यप्रदेश के तीन शूटरों को सुपारी दी। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने पुष्टि की कि सोनम ने खुद को सरेंडर किया है और एक और आरोपी की तलाश जारी है।

गाज़ीपुर में ढाबे पर मिली सोनम, मानसिक स्थिति कमजोर

सोनम रघुवंशी को गाज़ीपुर के नंदगंज क्षेत्र में काशी ढाबा के पास पुलिस ने बेहोशी की हालत में पाया। उन्हें स्थानीय ‘वन स्टॉप सेंटर’ में भर्ती कराया गया है। गाज़ीपुर एसपी डॉ. इराज राजा ने बताया कि सोनम अभी भी मानसिक रूप से काफी कमजोर हैं और बयान देने की स्थिति में नहीं हैं।

घरवालों की प्रतिक्रिया मिली राहत, लेकिन गम बना हुआ

सोनम के भाई गोविंद ने बताया कि उन्हें सुबह 5 बजे फोन आया कि सोनम मिल गई हैं। उन्होंने कहा, “सोनम मिल गई, इसके लिए शुक्र है, लेकिन राजा नहीं रहा, इसका दुख बना रहेगा।” सोनम के पिता देवी सिंह ने कहा कि वह ढाबा मालिक से खुद को भाई से बात करवाने की गुज़ारिश कर रही थीं।

मर्डर से जुड़े सबूत और घटनाक्रम

घटनास्थल से सोनम की खून से सनी रेनकोट मिली, जो उन्होंने होटल के बाहर सीसीटीवी फुटेज में पहनी थी। एक लोकल गाइड ने दावा किया कि राजा और सोनम के साथ तीन अन्य युवक भी 23 मई को देखे गए थे। यह सभी युवक मध्यप्रदेश से बताए जा रहे हैं।

आखिरी सीसीटीवी फुटेज होटल के बाहर की हलचल

22 मई की दोपहर की 14 मिनट की फुटेज में देखा गया कि राजा और सोनम होटल के बाहर सामान एडजस्ट कर रहे हैं। सोनम एक रेनकोट पहने हुए दिखती हैं, जिसे बाद में वह एक्टिवा के डिक्की में रख देती हैं। इसी रेनकोट जैसी जैकेट घटनास्थल पर मिली थी।

यह भी पढ़िए :- Covid : शहर में फिर से डराने लगा कोरोना, मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी ,मिले नए वैरिएंट के मरीज

सोनम के घरवालों ने उठाए धार्मिक उपाय

सोनम के लापता होने के बाद उनके परिवार ने ज्योतिषीय उपायों का सहारा लिया और सोनम की फोटो उल्टी दिशा में घर के दरवाजे पर टांग दी, ताकि वह वापस मिल सके। यह उपाय अब सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

Hot this week

झाबुआ को मिली दो नई सड़कों की सौगात, ₹139 करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत

मध्यप्रदेश में सड़क विकास कार्यों में तेजी लाई जा...

Raja Raghuvanshi murder: अलका का कनेक्शन और पत्नी सोनम की डबल लाइफ का राज़

Raja Raghuvanshi murder:मेघालय की खूबसूरत वादियों में एक नवविवाहित...

Topics

Raja Raghuvanshi murder: अलका का कनेक्शन और पत्नी सोनम की डबल लाइफ का राज़

Raja Raghuvanshi murder:मेघालय की खूबसूरत वादियों में एक नवविवाहित...

CM House पर पहली बार गौशाला सम्मेलन, सीएम मोहन यादव का आज का व्यस्त शेड्यूल

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मुख्यमंत्री निवास...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img