Pandhurna: राष्ट्रगान और राष्ट्रसंत की वंदना गायन कर शिक्षक स्वर्गीय प्रकाश को दी श्रद्धांजलि

-
-
Published on -

Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- प्रत्येक महा की एक तारीख की तर्ज पर दिन गुरुवार को सुबह शहर के तीन शेर चौक स्थित चौराहे पर हम फाउंडेशन भारत पांढुरना के तत्वाधान में शहर के प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में दो मिनिट राष्ट्र के नाम “राष्ट्रगान” का करे सम्मान का गायन किया गया। यह आयोजन विगत छः वर्षो से निरंतर 67 वे राष्ट्रगान का आयोजन किया गया इस प्रकार राष्ट्रसंत टुकड़ों जी महाराज की वंदना का भी गायन किया गया।

यह भी पढ़िए :- घर में सदाबहार का पौधा लगाने के फायदे

जिसके बाद हम फाउंडेशन भारत पांढुरना सीटी शाखा की कार्यकारणी का विस्तार की घोषणा जिला महामंत्री गुड्डू कावले ने सार्वजनिक कर बताया की 2024 कार्यकारिणी के पद में सर्वश्री संरक्षक गोविंद जी अग्रवाल,चिंतामन खुरसंगे अध्यक्ष एड. कैलाश सांबारे,उपाध्यक्ष लोचन खवसे, प्रशांत चालसे,सचिव तिलकचंद भगत,सह सचिव यशवंतराव बारंगे कोषाध्यक्ष हेमराज (बाबा) गुलतकर,संस्कार प्रमुख संतोषराव कौशिक,सेवा प्रमुख सतीश दुबे, संगठन प्रमुख जुगल नागपाल,मिडिया प्रभारी शुभम नांदेकर को सर्व सहमति से कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।

यह भी पढ़िए :- बड़ा अपडेट ! PM किसान सम्मान निधि की 18वी किश्त के लिए ये प्रक्रिया जल्द कर ले पूरी

साथ ही हम फाउंडेशन भारत पांढुरना सीटी शाखा के सदस्य शिक्षक स्वर्गीय प्रकाश घाटोडे को दो मिनिट का मोन श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर प्रवीण पालीवाल,सुभाष बुधराजा,गोविंद अग्रवाल,भैयाजी बालापाड़े,खेमराज तितरे,सुभाष काले, वसंता सांबारे,प्रकाश सिरस्कर,लक्ष्मण कपले,अरुण बाबल,हम फाउंडेशन महिला संस्कृति शाखा की अध्यक्षा उषा ताई कटाने, मालती जवने,रीता मनहोत्रा सभी स्मानीय सदस्य उपस्थित थे।

About Author

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Other Latest News

Leave a Comment