Gold Earrings Desigens: सोने की झुमकियों के नए और स्टाइलिश डिजाइन पहनकर लगोगे अप्सरा जैसे देख पड़ोसन को भी होगी जलन

By Ankush Baraskar

Gold Earrings Desigens: सोने की झुमकियों के नए और स्टाइलिश डिजाइन पहनकर लगोगे अप्सरा जैसे देख पड़ोसन को भी होगी जलन

Gold Earrings Desigens: सोने की झुमकियों के नए और स्टाइलिश डिजाइन पहनकर लगोगे अप्सरा जैसे देख पड़ोसन को भी होगी जलन क्या आपको भी सोने की झुमकियों के डिजाइन बहुत पुराने और आउटडेटेड लगते हैं? आप तो खरीद लेती हैं लेकिन पहनती नहीं। वहीं कई कामकाजी महिलाएं ऐसी होती हैं, जिन्हें बहुत ही सिंपल और क्लासी झुमकियां पसंद होती हैं। ऐसे में आपको जरूर देखने चाहिए यहां बताए गए Earrings Gold Designs, जो बेहद खूबसूरत और मॉडर्न हैं।

यह भी पढ़िए :- Harda News: गौर छात्रावास पर समाज के जिलाध्यक्ष और संरक्षक एवं जिला सचिव ने मिलकर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी

इन्हें पहनने पर आपको बहुत ही हल्कापन महसूस होगा और डेली यूज़ फैशन के लिए इनका कोई जवाब नहीं है। ये काफी यूनिक और मॉडर्न हैं, जो आपके कानों की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं। गोल्ड डिजाइनर ईयररिंग्स इन्वेस्टमेंट के लिहाज से भी सबसे अच्छा ऑप्शन हैं। इसके अलावा पार्टी और फंक्शन के लिए भी कुछ डिजाइन बताए गए हैं। ये लेटेस्ट ईयररिंग्स डिजाइन शुद्ध सोने से बने हुए हैं, इनके साथ आपको BIS हॉल मार्क भी मिलता है, जो इनकी क्वालिटी की गारंटी देता है। साथ ही ये पहनने में भी आसान हैं। ये ईयररिंग्स कानों में नहीं चिपकते हैं और आपके लुक को बढ़ाने का काम करते हैं।

महिलाओं के लिए सोने की झुमकियां: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

ये सोने की झुमकियां शुद्धता की गारंटी के साथ आती हैं। अमेज़न पर उपलब्ध कलेक्शन में से हमने यहां आपके लिए बेस्ट Earrings Gold Designs लिस्ट किए हैं। ये बहुत ही लाइट वेट हैं और यूनिक डिजाइन के साथ आते हैं। आप इन गोल्ड ईयररिंग्स डिजाइन्स फॉर फीमेल को मैचिंग ड्रेस के साथ पेयर करके अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

कामकाजी महिलाएं आजकल छोटी और सिंपल झुमकियां पहनना पसंद करती हैं। इसके लिए आप इन गोल्ड डिजाइनर ईयररिंग्स को चुन सकती हैं। ये स्टड ईयररिंग्स 22k गोल्ड से बने हुए हैं।

यूज़र्स ने इन्हें 4.5 स्टार की रेटिंग दी है। ये ईयररिंग डिजाइन BIS हॉलमार्क के साथ आते हैं। Senco ईयररिंग डिजाइन कीमत: 4877 रुपये।

पीसी ज्वेलर गोल्ड एंड डायमंड स्टड ईयररिंग्स फॉर वुमन

डायमंड और गोल्ड के कॉम्बिनेशन से बने ये गोल्ड ईयररिंग्स फॉर वुमन बेहद खूबसूरत हैं। पार्टी हो या फंक्शन आपकी ये चॉइस सभी की वाहवाही लूटेगी।

इन ईयररिंग्स गोल्ड डिजाइन में नीचे की तरफ फ्लोरल लीफ डिजाइन है, जो असली डायमंड से भरा हुआ है। पीसी ज्वेलर ईयररिंग डिजाइन कीमत: 15354 रुपये।

ज्वैलरी गोल्ड स्टड ईयररिंग्स फॉर वुमन

ये स्टड ईयररिंग्स बेहद खूबसूरत हैं। इनका डिजाइन आपको फैशन के मामले में ट्रेंडिंग बनाए रखेगा। ये गोल्ड डिजाइनर ईयररिंग्स डेली यूज़ के लिए बेस्ट चॉइस हैं।

ये गोल्ड ईयररिंग्स डिजाइन्स फॉर फीमेल 22k गोल्ड से बने हुए हैं। साथ ही इनके साथ शुद्धता सर्टिफिकेट के लिए BIS हॉलमार्क भी मिलता है। ज्वैलरी ईयररिंग डिजाइन कीमत: 19437 रुपये।

सेन्को गोल्ड ईयररिंग्स फॉर वुमन

क्लासी और स्टाइलिश ईयररिंग्स के लिए आप इन्हें अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। ये गोल्ड ईयररिंग्स फॉर वुमन डेली वियर के अलावा पार्टी और फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट हैं।

ये ईयररिंग्स गोल्ड डिजाइन 2 सेंटीमीटर लंबे और 2 सेंटीमीटर चौड़े हैं। इन पर बेहद खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन बना हुआ है। सेन्को ईयररिंग डिजाइन कीमत: 6044 रुपये।

यह भी पढ़िए :- एक नई पतली दुनिया में Apple का बड़ा कदम iPhone 17 जाने क्या होगी इसकी खासियत

CANDERE – A KALYAN JEWELLERS COMPANY ईयररिंग्स फॉर वुमन

अगर आप डेली यूज़ के लिए ईयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो इन्हें घर ला सकती हैं। इन गोल्ड ईयररिंग्स डिजाइन्स फॉर फीमेल के नीचे आपको पेंडेंट डिजाइन मिलता है।

ये गोल्ड डिजाइनर ईयररिंग्स 18k गोल्ड से बने हुए हैं, जिसकी वेरिफिकेशन BIS हॉलमार्क से हुई है। इन ईयररिंग्स की हाइट 24.36 mm और चौड़ाई 14.65 mm है। CANDERE – A KALYAN JEWELLERS ईयररिंग डिजाइन कीमत: 18523 रुपये।

Leave a Comment